कवि सम्मेलन व पत्रकार सम्मान समारोह, देवरा में कल होगा भव्य आयोजन
रीवा। स्व. श्रीमती नीलम देवी (पत्नी हास्य कवि ठाकुर इलाहाबादी) की स्मृति में कल 16 सितंबर 2025 को मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश की सीमा देवरा में कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसका आयोजन दोपहर 2 बजे से सायं 7 बजे तक चलेगा। इस अवसर पर देश के विभिन्न प्रांतों से आए ख्यातिप्राप्त कवि एवं पत्रकार अपनी कविताओं के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। यह भव्य आयोजन श्री विजया नाथ महादेव मंदिर परिसर, देवरा(शंकरगढ़) जो कि मध्य प्रदेश की सीमा में संपन्न होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय उज्ज्वल रमन सिंह सांसद प्रयागराज उपस्थित रहेंगे, जबकि अध्यक्षता आर.एस. वर्मा (से.नि. जिलाधिकारी प्रतापगढ़) करेंगे। विशिष्ट अतिथियों में सरदार गुरमीत सिंह मंगू रीवा, रमाशंकर सिंह पटेल त्योंथर, डॉ. प्रभाकर सिंह चाकघाट, अशोक सिंह पटेल प्रयागराज, प्रदीप चौरसिया, सी.पी. सिंह एडवोकेट सहित कई गणमान्य जन शामिल होंगे। समारोह के संरक्षक डॉ.ए.एन. झा एवं कुँवर देवेंद्र प्रताप सिंह (देवरा कोठी) रहेंगे। आयोजन के संयोजक इंजीनियर श्रवण कुमार ठाकुर हैं, जबकि संचालन का दायित्व प्रसिद्ध हास्य कवि ठाकुर इलाहाबादी निभाएंगे। आयोजन समिति में राघवेन्द्र शुक्ला, महीप यादव, देवेश्वर दत्त त्रिपाठी, रामबाबू गुप्ता एवं ठाकुर यादवेंद्र सिंह सक्रिय भूमिका में रहेंगे। यह कवि सम्मेलन न केवल साहित्यिक रसिकों के लिए एक अविस्मरणीय अवसर होगा, बल्कि इसमें समाजसेवा एवं साहित्य साधना के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विभूतियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
विज्ञापन :-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
लोकल न्यूज़ रीवा के इस प्लेटफॉर्म फॉर्म में आप सभी दर्शकों का बहुत-बहुत स्वागत है