युवक की हत्या कर शव को फेंका कुएं में, नारीबारी चौकी क्षेत्र का मामला, लापता होने के तीन दिन बाद मिला शव

रीवा। जिले के चाकघाट बॉर्डर प्रयागराज उत्तर प्रदेश सीमा में तीन दिन से लापता युवक का शव कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई है। सोमवार सुबह गांव से कुछ दूर खेत के कुएं में शव उतराया दिखने पर लोग सन्न रह गए। देखने में प्रतीत हुआ कि हत्या के बाद शव को दुपट्टे व पत्थर में बांधकर कुएं पर फेंका गया था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने गहराई से छानबीन शुरू की है। जहां पुलिस को मोबाइल कॉल डिटेल से कुछ सुराग मिले है जिसके आधार पर संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।फूलतारा निवासी 31 वर्षीय रवि सिंह उर्फ सोनू पुत्र सत्यनारायण सिंह 19 सितंबर की रात करीब 8.30 बजे मजदूर को खाना पहुंचाने के लिए नलकूप की तरफ गया था। नलकूप से वह घर को वापस चला लेकिन घर पहुंचा नहीं। देर रात तक सोनू नहीं आया तो परिवार के लोग परेशान होकर खोजबीन करने लगे। रात भर पूरे गांव में खोजबीन चलती रही लेकिन कहीं से भी किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद परिवारीजनों ने नारीबारी चौकी तथा शंकरगढ़ थाने में गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई। इसी बीच सोमवार सुबह गांव के विवेक सिंह के खेत में कीटनाशक डालने गए किसी श्रमिक ने पुराने कुएं में झांका तो उसे किसी व्यक्ति का शव उतराता दिखा। खबर फैली तो वहां ग्रामीण जुटे और फिर लापता सोनू के परिवार के लोग भी आ गए। शव को निकलवाया गया तो वहां मौजूद सोनू के परिवार के लोग रोने-कलपने लगे। उसके गले में धारदार हथियार का घाव भी दिखा। एक आंख भी फूटी थी। सोनू के सिर के पिछले भाग पर भी जख्म नजर आए। यह सब देखकर लोगों ने कहा कि सोनू को बेरहमी से हत्या के बाद कुएं में फेंका गया है। सोनू अपने दो भाइयों में बड़ा था। उसकी शादी हो चुकी थी और पांच साल का एक बच्चा भी है। उसकी पत्नी संध्या का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। आसपास के लोगों को द्वारा बताया गया कि सोनू कभी किसी से ज्यादा कोई मतलब नहीं रखता था अपने काम से काम रखता था। उसकी भला किसी से क्या दुश्मनी हो सकती है। इस मामले में शंकरगढ़ इंस्पेक्टर यशपाल सिंह का कहना कहना है कि पुलिस टीम हत्याकांड की जांच कर रहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच में तेजी आएगी। संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।


विज्ञापन :-







टिप्पणियाँ

हाल ही में प्रकाशित की गई खबरें

उत्साह पूर्वक संचालित हो रहा श्री रामलीला का कार्यक्रम

पत्नी ने प्रेमी संग रची थी हत्या की साज़िश, दोनों गिरफ्तार

मुख्यमंत्री त्योंथर विधानसभा क्षेत्र में 162 करोड़ के निर्माण कार्यों का करेंगे शिलान्यास

कवि सम्मेलन व पत्रकार सम्मान समारोह, देवरा में कल होगा भव्य आयोजन