पत्नी ने प्रेमी संग रची थी हत्या की साज़िश, दोनों गिरफ्तार

रीवा। चाकघाट बॉर्डर नारीबारी चौकी क्षेत्र अंतर्गत फूलतारा निवासी रवि सिंह उर्फ सोनू के कत्ल की साजिश का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। रवि सिंह की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी। प्यार में बाधक बनने पर पत्नी संध्या ने प्रेमी विकास से कहकर पति को रास्ते से हटवा दिया। चौंकाने वाला तथ्य यह है कि सौनू के खेत की तरफ जाने के बारे में विकास को संध्या ने ही बताया था। बुधवार को शंकरगढ़ पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया।

दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
पुलिस का कहना है कि सोनू की शादी आठ वर्ष पूर्व खीरी थाना क्षेत्र के कौहट गांव निवासी संध्या से हुई थी। शुरुआती कुछ वर्ष ठीक-ठाक बीते, लेकिन बाद में संध्या का व्यवहार बदलने लगा। उसका प्रेम संबंध गांव के ही विकास से हो गया। इससे घर में विवाद होने लगा। सोनू ने कई बार विकास को घर आने-जाने से मना किया, मगर संबंध खत्म नहीं हुआ। 19 सितंबर की रात सोनू खाना लेकर अपने खेत की ओर गया था। तभी विकास ने हत्या कर दी। इसके बाद शव को छिपाने के लिए पत्थर से बांधकर कुएं में फेंक दिया था। घटना का पर्दाफाश होने के बाद ग्रामीण संध्या को लेकर तरह-तरह की बात
कहते रहे। कुछ लोगों का कहना है कि उसने अपने पांच साल के बेटे के बारे में भी नहीं सोचा। इंस्पेक्टर शंकरगढ़ यशपाल सिंह ने बताया कि सोनू की पत्नी संध्या ने अपने प्रेमी विकास के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया था। दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।



विज्ञापन :-






टिप्पणियाँ

हाल ही में प्रकाशित की गई खबरें

उत्साह पूर्वक संचालित हो रहा श्री रामलीला का कार्यक्रम

युवक की हत्या कर शव को फेंका कुएं में, नारीबारी चौकी क्षेत्र का मामला, लापता होने के तीन दिन बाद मिला शव

मुख्यमंत्री त्योंथर विधानसभा क्षेत्र में 162 करोड़ के निर्माण कार्यों का करेंगे शिलान्यास

कवि सम्मेलन व पत्रकार सम्मान समारोह, देवरा में कल होगा भव्य आयोजन