संदेश

अक्टूबर, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सोहागी पहाड़ पर नारियल से भरा ट्रक पलटा, एक की मौत

चित्र
रीवा। मंलगवार सुबह रीवा से प्रयागराज की ओर जा रहा नारियल से लोड ट्रक सोहागी पहाड़ पर नियंत्रण खोने के बाद पलट गया। हादसे में ट्रक खलासी के मौके पर ही मौत की जानकारी है। जो कि आंध्र प्रदेश का रहने वाला था। वहीं चार अन्य लोगों के घायल होने की सूचना है। बताया गया कि ट्रक पलटने के पश्चात नारियल का खेप एक गुजर रही कार पर गिर गया, जो कि प्रयागराज से रीवा की ओर जा रहा था। जिससे कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। घटना के पश्चात सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल त्योंथर में उपचार के लिए पहुंचाया है। सामने आए तस्वीरों के अनुसार हादसे के बाद सड़क पर नारियल के ढेर बिखर जाने से आवागमन कुछ समय के लिए बाधित रहा और मौके पर पहुंची सोहागी पुलिस ने जेसीबी की मदद से सड़कों को साफ कर यातायात बहाल कराया है। यह हादसा पहाड़ी मोड़ पर तेज गति और संतुलन बिगड़ने के कारण हुआ बताया जा रहा है। विज्ञापन :-

आरटीओ के कार्यवाही का जमीन में असर नहीं, कब तक चलेगी मनमानी

चित्र
रीवा। जिले में आरटीओ द्वारा कार्यवाही को लेकर अक्सर आंकड़े गिनाएं जाते हैं और उन आंकड़ों के बावजूद जमीनी स्तर पर सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। यात्री बस हो या स्कूल की बसें मनमानी रूप से सड़कों पर दौड़ रहीं हैं। ताजा उदाहरण चाकघाट में बस क्रमांक-RJ27PB2806 में देखने को मिला। जहां खिड़की पूरी तरह खुला हुआ है और खुले खिड़की के बीच में एक बच्चा बैठा हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार राजस्थान नंबर प्लेट की यह बस चाकघाट से डभौरा के लिये आवागमन करती है। नियमों और सुरक्षा व्यवस्था को दरकिनार करने कि स्थिति में किसी भी प्रकार से होने वाले हादसों का जिम्मेदार कौन होगा। क्या मात्र 500 रुपये का चालान कर देने से ही व्यवस्था दुरुस्त मान ली जाएगी अथवा सचमुच में ही बसों में नियम के अनुसार किराया वसूली, निर्धारित सीट के अनुसार सवारी, अग्निशमन यंत्र, मेडिकल किट, वाहन चालक का वर्दी में होना आदि नियमों का पालन होगा। विज्ञापन :-