सड़कों में कीचड़ व जल जमाव से आवागमन में परेशानी, नगर परिषद नहीं दे रही ध्यान
रीवा। नगर परिषद चाकघाट क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक10 एवं 12 में पड़ने वाला गौरा मार्ग बारिश के बाद कीचड़ एवं जल जमाव में बदल गया है। जिसकी वजह से आवागमन में बेहद ही समस्याओं से सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा मुश्किलें पैदल चलने वाले लोगों को उठाना पड़ रहा है। बता दे कि कई घरों से डायरेक्ट ही सड़कों पर पानी बहाया जा रहा है। जबकि कई स्थलों में बगल में नाली होने के बावजूद मलबा होने से पानी निकासी नहीं हो पा रहा है। कुछ जगह में टूटे पाइपलाइन से कीचड़ की स्थिति निर्मित हो रहा है। लेकिन नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा व्यवस्थाएं बनाएं जाने को लेकर लगातार लापरवाही की जा रही है। जानकारी के अनुसार मंत्री चौराहे से लेकर पूर्व पार्षद बृजेश द्विवेदी के घर तक 300 मीटर की दूरी में बेहद ही स्थिति खराब है। उक्त मुख्य मार्ग में सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय, जीके मेमोरियल कॉलेज के छात्र-छात्राओं सहित हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन होता है। जहां सड़कों में साफ-सफाई व व्यवस्थाएं दुरुस्त करने नगर परिषद के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित कराया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
लोकल न्यूज़ रीवा के इस प्लेटफॉर्म फॉर्म में आप सभी दर्शकों का बहुत-बहुत स्वागत है