आबकारी टीम ने दी दबिश, शराब एवं महुआ लाहन किया बरामद
रीवा। शनिवार को आबकारी टीम द्वारा वृत्त चाकघाट में अवैध मदिरा के विरुद्ध विभिन्न ग्रामों में दबिश देकर कार्यवाही की है। जहां ग्राम बाबूपुर खडारी मे अमृतलाल मांझी के रिहायशी मकान से 440 किलोग्राम महुआ लाहन, मनबसिया मांझी के रिहायशी मकान से 220 किलोग्राम महुआ लाहन, छोटकी मांझी के रिहायशी मकान से 140 किलोग्राम महुआ लाहन, रजौआ मांझी के रिहायशी मकान से 140 किलोग्राम महुआ लाहन, रानी मांझी के रिहायशी मकान से 40 किलोग्राम महुआ लाहन, प्रभा माझी के रिहायशी मकान से 100 किलोग्राम महुआ लाहन, गीता मांझी के रिहायशी मकान से 60 किलोग्राम महुआ लाहन, रनियां मांझी के रिहायशी मकान से 100 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 04 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, ग्राम अंजोरा में आशा मांझी के रिहायशी मकान से 300 किलोग्राम महुआ लाहन, रामरती माझी के रिहायशी मकान से 180 किलोग्राम महुआ लाहन तथा चाकघाट मे खुशबू देवी साकेत के रिहायशी मकान से 02 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त कर म॰प्र० आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) एवं (च)के तहत प्रकरण दर्ज किये गये। कार्यवाही में कुल 11 प्रकरणों मे 06 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 1720 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया जिसकी अनुमानित कीमत 172900 रुपए बताया गया है। सहायक आबकारी आयुक्त रीवा द्वारा बताया गया कि अवैध मदिरा के परिवहन,निर्माण विक्रय के विरुद्ध यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। इस दौरान कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक अभिषेक त्रिपाठी, आशीष शुक्ला, आरक्षक महेंद्र सिंह, वेदप्रकाश तिवारी, अखिलेश शुक्ला, आदित्य सिंह, अतुल बागरी, शुभम द्विवेदी, नगर सैनिक मनोज द्विवेदी, आरती साकेत मौजूद रहे हैं।
विज्ञापन :-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
लोकल न्यूज़ रीवा के इस प्लेटफॉर्म फॉर्म में आप सभी दर्शकों का बहुत-बहुत स्वागत है