सोहागी पहाड़ पर नारियल से भरा ट्रक पलटा, एक की मौत

रीवा। मंलगवार सुबह रीवा से प्रयागराज की ओर जा रहा नारियल से लोड ट्रक सोहागी पहाड़ पर नियंत्रण खोने के बाद पलट गया। हादसे में ट्रक खलासी के मौके पर ही मौत की जानकारी है। जो कि आंध्र प्रदेश का रहने वाला था। वहीं चार अन्य लोगों के घायल होने की सूचना है। बताया गया कि ट्रक पलटने के पश्चात नारियल का खेप एक गुजर रही कार पर गिर गया, जो कि प्रयागराज से रीवा की ओर जा रहा था। जिससे कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। घटना के पश्चात सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल त्योंथर में उपचार के लिए पहुंचाया है। सामने आए तस्वीरों के अनुसार हादसे के बाद सड़क पर नारियल के ढेर बिखर जाने से आवागमन कुछ समय के लिए बाधित रहा और मौके पर पहुंची सोहागी पुलिस ने जेसीबी की मदद से सड़कों को साफ कर यातायात बहाल कराया है। यह हादसा पहाड़ी मोड़ पर तेज गति और संतुलन बिगड़ने के कारण हुआ बताया जा रहा है।


विज्ञापन :-



टिप्पणियाँ

हाल ही में प्रकाशित की गई खबरें

उत्साह पूर्वक संचालित हो रहा श्री रामलीला का कार्यक्रम

आरटीओ के कार्यवाही का जमीन में असर नहीं, कब तक चलेगी मनमानी

युवक की हत्या कर शव को फेंका कुएं में, नारीबारी चौकी क्षेत्र का मामला, लापता होने के तीन दिन बाद मिला शव

सड़कों में कीचड़ व जल जमाव से आवागमन में परेशानी, नगर परिषद नहीं दे रही ध्यान