चाकघाट वृत्त में आबकारी टीम ने दी दबिश

रीवा। गुरुवार आबकारी टीम द्वारा वृत्त चाकघाट में अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। जहां ग्राम बाबूपुर खडारी में शांति देवी मांझी के रिहायशी मकान से 140 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, साधु मांझी के रिहायशी मकान से 160 किलोग्राम महुआ लाहन, कुसुम मांझी के रिहायशी मकान से 280 किलोग्राम महुआ लाहन, फूल कली मांझी के रिहायशी मकान से 07 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, ग्राम अंजोरा मे छोटकी मांझी के रिहायशी मकान से 220 किलोग्राम महुआ लाहन, राजेंद्र माझी के रिहायशी मकान से 03 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, ग्राम सूती मे ओमप्रकाश सिंह के रिहायशी मकान से 20 पाव देशी प्लेन मदिरा जब्त कर मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) एवं (च)के तहत प्रकरण दर्ज किये गये ह है। कार्यवाही में कुल 07 प्रकरणों में 25 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 800 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 20 पाव देशी प्लेन मदिरा बरामद किया गया सहायक आबकारी आयुक्त रीवा द्वारा बताया गया कि अवैध मदिरा के परिवहन,निर्माण विक्रय के विरुद्ध यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक अभिषेक त्रिपाठी, आशीष शुक्ला, आरक्षक वेदप्रकाश तिवारी, अखिलेश शुक्ला, विद्या सिंह, आदित्य सिंह, अतुल बागरी, शुभम द्विवेदी, नगर सैनिक मनोज द्विवेदी, राजेंद्र मिश्रा, सरोज पाण्डेय, आरती साकेत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


विज्ञापन :-




टिप्पणियाँ

हाल ही में प्रकाशित की गई खबरें

सोहागी पहाड़ पर नारियल से भरा ट्रक पलटा, एक की मौत

रीवा से चाकघाट के लिए बस में बैठे दो बीएसएफ जवानों का बैग चोरी

डभौरा पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

युवक की हत्या कर शव को फेंका कुएं में, नारीबारी चौकी क्षेत्र का मामला, लापता होने के तीन दिन बाद मिला शव