रीवा से चाकघाट के लिए बस में बैठे दो बीएसएफ जवानों का बैग चोरी
रीवा। बस स्टैंड रीवा से चाकघाट आ रहे बीएसएफ जवानों का बैग चोरी का मामला आया सामने है। GJ06BT8383 गुजरात नंबर प्लेट की उक्त बस से बैग चोरी हुआ है। जानकारी के अनुसार छुट्टी पर आए बीएसएफ के दो जवान मधुसूदन प्रसाद मांझी ग्राम पनासी एवं राहुल कुमार ग्राम चौरा जो कि रीवा से चाकघाट के लिए यात्रा प्रारंभ किया था, लेकिन चाकघाट पहुंचने पर डिग्गी में रखें ट्रॉली बैग और बैग चोरी हो गया है। जिसमें मुख्य दस्तावेज, वर्दी सहित अन्य सामान मौजूद थे। घटनाक्रम के संबंध में सोमवार रात्रि को ही जवानों द्वारा चाकघाट थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं चाकघाट पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण में बस को थाने में खड़ा करते हुए बस में तैनात चालक कंडक्टर सहित अन्य लोगों से पूछताछ किया है और बस से गायब हुए बैग को बरामद करने का प्रयास कर रही है। फिलहाल अभी तक किसी प्रकार से सफलता हाथ नहीं लगा है।
विज्ञापन :-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
लोकल न्यूज़ रीवा के इस प्लेटफॉर्म फॉर्म में आप सभी दर्शकों का बहुत-बहुत स्वागत है