रीवा से दिल्ली जा रहे सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत
रीवा। दिल्ली जा रहा साफ्टवेयर इंजीनियर हादसे का शिकार हो गया है। बताया गया कि रीवा-आनंद विहार ट्रेन से युवक दिल्ली के लिए रवाना हुआ था जो चलती ट्रेन से नौबस्ता के समीप गिर गया। युवक हादसे का शिकार कैसे हुआ यह स्पष्ट नहीं हो सका है। शुक्रवार रात्रि की पूरी घटना है। जहां युवक के शव को रीवा के संजय गांधी अस्पताल की मर्चुरी में रखवाया गया और घटना के संबंध में परिजनों को सूचना दी गई। शनिवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है और पुलिस मर्ग कायम कर घटना की विवेचना कर रही है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक राहुल पाण्डेय पुत्र यज्ञनारायण पाण्डेय 38 वर्ष निवासी बैरिहा थाना नईगढ़ी आनंद विहार ट्रेन से दिल्ली जा रहे थे, दिल्ली में युवक सॉफ्टवेयर इंजीनियर था जो नौबस्ता के समीप ट्रेन से गिर गया। घटना की सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को अस्पताल के मर्चुरी में लाया। मृतक के भाई धर्मेंद्र पाण्डेय ने बताया कि वह रतहरा में किराए के मकान में रहते थे और दिल्ली में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे। धर्मेंद्र ने बताया कि राहुल शुक्रवार को ट्रेन से दिल्ली जा रहे थे, इसी दौरान अज्ञात कारणों से नौबस्ता के समीप चलती ट्रेन से नीचे गिरने की सूचना मिली। फिलहाल युवक चलती ट्रेन से कैसे और किन परिस्थितियों में गिरा, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पूरी घटना की जांच अब पुलिस द्वारा की जा रही है।
विज्ञापन :-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
लोकल न्यूज़ रीवा के इस प्लेटफॉर्म फॉर्म में आप सभी दर्शकों का बहुत-बहुत स्वागत है