संदेश

सितंबर, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उत्साह पूर्वक संचालित हो रहा श्री रामलीला का कार्यक्रम

चित्र
रीवा। जिले के गढ़ में श्री रामलीला का कार्यक्रम जोरों-शोरों से उत्साह पूर्वक चल रहा है। जहां दर्शकों को आकर्षित करने के लिए विशेष तैयारी की गई है। रामलीला मंच में भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान और रावण जैसे प्रमुख पात्रों का अभिनय स्थानीय- क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार रामलीला मंडली सोनौरी त्योंथर के माध्यम से गढ़ में रामलीला का मंचन हो रहा है। उक्त मंडली के संचालक नंदलाल पुरी गोस्वामी है। जिनके द्वारा बताया गया कि 22 सितंबर से मुकुट पूजा के साथ रामलीला का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया था। जहां अब तक श्री राम जन्म, मुनि आगमन, ताड़का वध, धनुष यज्ञ, सीता विवाह, राम वनवास सहित अन्य प्रसंग मंच में दिखाए गए हैं। बताया गया कि कमेटी अध्यक्ष रूपा सिंह किन्नर, सचिव राघवेंद्र सिंह, शिवम सिंह आदि लोगों के संरक्षण में रामलीला करवाया जा रहा है। वही 2 अक्टूबर को दशहरे का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाना है जिसको लेकर भी तैयारियां की जा रही है। मंडली के संचालक नंदलाल पूरी द्वारा कहा गया कि अधिक जानकारी के लिए उनके मोबाइल 7771 8242 68 पर संपर्क किया जा सकता है। ...

आबकारी टीम ने दी दबिश, शराब एवं महुआ लाहन किया बरामद

चित्र
रीवा। शनिवार को आबकारी टीम द्वारा वृत्त चाकघाट में अवैध मदिरा के विरुद्ध विभिन्न ग्रामों में दबिश देकर कार्यवाही की है। जहां ग्राम बाबूपुर खडारी मे अमृतलाल मांझी के रिहायशी मकान से 440 किलोग्राम महुआ लाहन, मनबसिया मांझी के रिहायशी मकान से 220 किलोग्राम महुआ लाहन, छोटकी मांझी के रिहायशी मकान से 140 किलोग्राम महुआ लाहन,  रजौआ मांझी के रिहायशी मकान से 140 किलोग्राम महुआ लाहन, रानी मांझी के रिहायशी मकान से 40 किलोग्राम महुआ लाहन, प्रभा माझी के रिहायशी मकान से 100 किलोग्राम महुआ लाहन, गीता मांझी के रिहायशी मकान से 60 किलोग्राम महुआ लाहन, रनियां मांझी के रिहायशी मकान से 100 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 04 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, ग्राम अंजोरा में आशा मांझी के रिहायशी मकान से 300 किलोग्राम महुआ लाहन, रामरती माझी के रिहायशी मकान से 180 किलोग्राम महुआ लाहन तथा चाकघाट मे खुशबू देवी साकेत के रिहायशी मकान से 02 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त कर म॰प्र० आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) एवं (च)के तहत प्रकरण दर्ज किये गये। कार्यवाही में कुल 11 प्रकरणों मे 06 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 1720 किलोग्राम महुआ ला...

पत्नी ने प्रेमी संग रची थी हत्या की साज़िश, दोनों गिरफ्तार

चित्र
रीवा। चाकघाट बॉर्डर नारीबारी चौकी क्षेत्र अंतर्गत फूलतारा निवासी रवि सिंह उर्फ सोनू के कत्ल की साजिश का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। रवि सिंह की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी। प्यार में बाधक बनने पर पत्नी संध्या ने प्रेमी विकास से कहकर पति को रास्ते से हटवा दिया। चौंकाने वाला तथ्य यह है कि सौनू के खेत की तरफ जाने के बारे में विकास को संध्या ने ही बताया था। बुधवार को शंकरगढ़ पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया। दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया पुलिस का कहना है कि सोनू की शादी आठ वर्ष पूर्व खीरी थाना क्षेत्र के कौहट गांव निवासी संध्या से हुई थी। शुरुआती कुछ वर्ष ठीक-ठाक बीते, लेकिन बाद में संध्या का व्यवहार बदलने लगा। उसका प्रेम संबंध गांव के ही विकास से हो गया। इससे घर में विवाद होने लगा। सोनू ने कई बार विकास को घर आने-जाने से मना किया, मगर संबंध खत्म नहीं हुआ। 19 सितंबर की रात सोनू खाना लेकर अपने खेत की ओर गया था। तभी विकास ने हत्या कर दी। इसके बाद शव को छिपाने के लिए पत्थर से बांधकर ...