संजय गांधी में पदस्थ चिकित्सक द्वारा अपंजीकृत हॉस्पिटल में अवैधानिक तरीके से किया जा रहा था उपचार, स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले में वैधानिक रूप से उपचार करने वाले शासकीय चिकित्सालय में पदस्थ चिकित्सकों की भरमार

रीवा। प्रदेश में 25 मासूमों के जान गवाने के पश्चात सरकारी तंत्र कुंभकर्णी निद्रा से जगा है। सीएम डॉक्टर मोहन यादव के सख्त निर्देश के बाद जिलेभर में कार्यवाही का सिलसिला चल रहा है। इसी क्रम में प्रतिभा पाल द्वारा जिले में दवा दुकानों और निजी अस्पतालों के जांच निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं। मेडिकल स्टोर व अस्पतालों में उपयोग में आने वाले कफ सिरप सहित अन्य दवाईयों का संयुक्त जांच दल द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के समय बिना फार्मासिस्ट के संचालित होने वाली दवा दुकानों को सीज किया जा रहा। इसके साथ ही शासन के दिशा निर्देशों का पालन न करने वाले निजी अस्पतालों के विरूद्ध भी कार्यवाही की जा रही है। शिकायत के दौरान रीवा शहर के सजीवन हॉस्पिटल एवं चेस्ट केयर को अपंजीकृत पाये जाने पर बंद कराया गया है। कलेक्टर ने सजीवन हॉस्पिटल के डॉ. मुकेश तिवारी के विरूद्ध पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कार्यवाही किये जाने के निर्देश सीएमएचओ को दिये। उल्लेखनीय है कि संजय गांधी अस्पताल में पदस्थ डॉ. मुकेश तिवारी द्वारा सजीवन हॉस्पिटल में रोगियों का उपचार अवैधानिक तरीके से किये जाने के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई थी। निरीक्षण के समय एसडीएम हुजूर डॉ. अनुराग तिवारी एवं नायब तहसीलदार यतीश शुक्ल सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। जानकारी के अनुसार जिले भर में इसी प्रकार से शासकीय चिकित्सालय में पदस्थ चिकित्सकों की भरमार है जो बीएमओ और सीएमएचओ के संरक्षण में अवैधानिक तरीके से नियमों को ढेंगा दिखाकर उपचार किया जा रहा है। छिंदवाड़ा में 25 बच्चों के मौत पर संलिप्त उक्त चिकित्सक प्रवीण सोनी द्वारा भी अवकाश लेकर प्रशासनिक व्यवस्था के आंखों में धूल झोंक रहा था और दूसरी तरफ अत्यधिक मुनाफाखोरी में घटिया स्तर के कफ सिरप से मासूम बच्चों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था। उक्त प्रकरण में सीएमएचओ व ड्रग इंस्पेक्टर सहित कई लोगों पर गाज गिर चुकी है। लेकिन सवाल यह है कि हादसा होने के पश्चात ही कार्यवाही क्यों, प्रतिमाह एक मोटा वेतन पाने के पश्चात भी दायित्वों का सकारात्मक रूप से निर्वहन क्यों नहीं?


विज्ञापन :-




टिप्पणियाँ

हाल ही में प्रकाशित की गई खबरें

सोहागी पहाड़ पर नारियल से भरा ट्रक पलटा, एक की मौत

रीवा से चाकघाट के लिए बस में बैठे दो बीएसएफ जवानों का बैग चोरी

चाकघाट वृत्त में आबकारी टीम ने दी दबिश

डभौरा पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

युवक की हत्या कर शव को फेंका कुएं में, नारीबारी चौकी क्षेत्र का मामला, लापता होने के तीन दिन बाद मिला शव