स्वच्छता के नाम पर खानापूर्ति, राशि खर्च होने के बावजूद असुविधा

रीवा। त्योंथर जनपद क्षेत्र अंतर्गत 97 ग्राम पंचायतों में स्वच्छता की अलख जगाने वाला व स्वच्छता के नाम पर लाखों रुपए खर्च करने वाला जनपद अपने आसपास ही स्वच्छता की ज्योति जलाने में नाकाम है। जनपद, तहसील, न्यायालय का काम लेकर प्रतिदिन मुख्यालय में हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। लेकिन मूत्रालय की समुचित व्यवस्था नहीं होने से पुरुष-महिला इधर-उधर भटकने को मजबूर रहते हैं। जनपद गेट, कार्यालयों के अगल-बगल, कृषि कार्यालय मार्ग, अन्य मुख्य जगहों को लोगों ने खुले में ही मूत्रालय बना दिया है। जिससे अस्वच्छता बनी रहती है व लोगों को आवागमन में असुविधा हो रहा है। बता दे कि मुख्यालय से लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छता के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति और कागजी कार्यवाही चल रहीं है। जनपद में पदस्थ स्वच्छता प्रभारी एवं जनपद सीईओ जो कि केन्द्र व राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने करने- करवा पाने में फेल साबित हो रहे हैं। बता दें कि ग्राम पंचायतों में इसी प्रकार से लाखों रुपए राशि लगाकर स्वच्छता समुदायिक परिसर भी बनाया गया है जिसमें ताले लटकते रहते हैं। कई जगहों में अतिक्रमण का शिकार है। ना ही ग्रामवासियों को सुविधा मिलती है और ना ही आवागमन करने वाले लोगों को मिलती है।


विज्ञापन :-





टिप्पणियाँ

हाल ही में प्रकाशित की गई खबरें

चाकघाट वृत्त में आबकारी टीम ने दी दबिश

रीवा से दिल्ली जा रहे सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत

रीवा से चाकघाट के लिए बस में बैठे दो बीएसएफ जवानों का बैग चोरी

युवक की हत्या कर शव को फेंका कुएं में, नारीबारी चौकी क्षेत्र का मामला, लापता होने के तीन दिन बाद मिला शव