सीएमओं ने फिल्टर प्लांट का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

रीवा। नगर परिषद चाकघाट में पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिये प्रभारी सीएमओं केएन सिंह द्वारा फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया गया है और पेयजल सप्लाई को लेकर व्यवस्थाएं देखी है। इस दौरान सीएमओं के साथ नगर परिषद अध्यक्ष विभव जायसवाल, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि एवं व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला सह-संयोजक सतीष गुप्ता, इंजीनियर रामजी द्विवेदी, स्वच्छता प्रभारी विधाता पांडे सहित प्लांट से सबंधित कर्मचारी मौजूद रहें। बताया गया कि निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी के लिये अतिरिक्त मोटर दुरुस्त नही पाया गया जिसपर पेयजल एजेंसी के लापरवाहियों पर नाराजगी व्यक्त किया और आगे शिकायत प्राप्त नहीं हो चेतावनी दी गई। इसके साथ ही प्लांट की साफ-सफाई, क्लोरिन बिलिचिंग निर्धारित मात्रा में उपयोग करना, टरबाइन सफाई आदि निर्देश दिये है।


विज्ञापन :-

टिप्पणियाँ

हाल ही में प्रकाशित की गई खबरें

रीवा से दिल्ली जा रहे सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत

चाकघाट वृत्त में आबकारी टीम ने दी दबिश

स्वच्छता के नाम पर खानापूर्ति, राशि खर्च होने के बावजूद असुविधा

युवक की हत्या कर शव को फेंका कुएं में, नारीबारी चौकी क्षेत्र का मामला, लापता होने के तीन दिन बाद मिला शव