झरिया टोल प्लाजा की बढ़ी आमदनी, लेकिन व्यवस्थाएं पूर्व के भांति बीमार
रीवा। जिले के मनगवां-चाकघाट हाईवे के बीच संचालित झीरिया टोल प्लाजा एवं उक्त टोल प्लाजा का नेतृत्व करने वाले बंसल कंपनी द्वारा बड़े पैमाने पर मनमानी जारी है। शायद ही उनके मनमानियों पर कोई रोक लगा पाएं। प्रति वर्ष करोड़ों रुपए वसूलने के पश्चात भी वाहन स्वामियों को जर्जर और असुरक्षित सड़कों पर चलना पड़ रहा है। अधिकारियों के आदेशों और निर्देशों से बंसल कंपनी के अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता हैं। इसी प्रकार से एक और बड़ी लापरवाही सामने आई है जो कि बंसल के नेक इरादों की परत खोल कर रख दी है। बुधवार कमिश्नर बीएस जामोद सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान झीरिया टोल प्लाजा में मौजूद जीवन दायिनी एम्बुलेंस जर्जर और खुद बीमार हालत में पाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एंबुलेंस में प्राथमिक उपचार की सुविधा मौजूद नहीं पाएं गए है और एंबुलेंस में तैनात उपचार कर्मचारी अनुपस्थित पाया गया है। इसके साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर खाली प्राप्त हुआ है। इन खराब स्थितियों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि टोल के नाम पर बड़ा रकम तो वसूला जा रहा है लेकिन व्यवस्थाएं जमीन की जगह हवा में चल रहीं है। महाकुंभ 2025 में शामिल होने के लिए प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं इस स्थिति में झीरिया टोल प्लाजा में आमदनी भी बढ़ गई है। परंतु सवाल यह है कि आम जनमानस के सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले पर ठोस कार्रवाई हेतु अधिकारियों को क्यों पसीने छूट रहे हैं। फिलहाल रीवा कमिश्नर द्वारा 24 घंटे की अंतराल में एम्बुलेंस फिट रहने के लिए निर्देश दिए हैं और सुधार नहीं होने पर अपराधिक प्रकरण दर्जकर जेल भेजने की कार्रवाई हेतु कहां है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
लोकल न्यूज़ रीवा के इस प्लेटफॉर्म फॉर्म में आप सभी दर्शकों का बहुत-बहुत स्वागत है