सोहागी में उजागर हुए धान खरीदी घोटाले को दबाने का प्रयास, दोषियों पर कार्यवाही नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन

रीवा। त्योंथर विधानसभा प्रत्याशी बसपा नेता देवेंद्र सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर हाल ही में उजागर हुए धान खरीदी घोटाले पर कार्यवाही न होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यदि प्रशाशन द्वारा दोषियों पर कार्यवाही नहीं होती है तो बहुजन समाज पार्टी आंदोलन के लिए मजबूर होगी। कहा कि नान द्वारा की गई जांच में करोड़ों रुपए का धान खरीदी घोटाला सामने आया था जिसपर जैसी आशंका अखबार पत्रों से लेकर आम जनमानस तक थी कि कार्यवाही में लीपापोती कर दिया जाएगा वही होता नजर आ रहा है। दबाव में दोषियों के खिलाफ अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हो पाई है। मामले को खींचकर खत्म करने का प्रयास जारी है लेकिन यदि ऐसा होता है तो बसपा सड़क पर आंदोलन करेगी। देवेंद्र सिंह ने कहा कि मैं जिला प्रशासन से अनुरोध करता हूँ कि निष्पक्षता के साथ जो भी दोषी हो उनके खिलाफ मुकदमा कायम कर कठोर कार्यवाही की जाए साथ ही तराई अंचल के सभी खरीदी केंद्रों की जांच की जाएं। लगभग सभी में इस तरह के घोटालों की आशंका है जिसका उजागर होना बेहद आवश्यक है।

टिप्पणियाँ

हाल ही में प्रकाशित की गई खबरें

उत्साह पूर्वक संचालित हो रहा श्री रामलीला का कार्यक्रम

युवक की हत्या कर शव को फेंका कुएं में, नारीबारी चौकी क्षेत्र का मामला, लापता होने के तीन दिन बाद मिला शव

पत्नी ने प्रेमी संग रची थी हत्या की साज़िश, दोनों गिरफ्तार

कवि सम्मेलन व पत्रकार सम्मान समारोह, देवरा में कल होगा भव्य आयोजन

आबकारी टीम ने दी दबिश, शराब एवं महुआ लाहन किया बरामद