चाकघाट एसबीआई बैंक में ग्राहकों के साथ होती अभद्रता, कार्यवाही की मांग
रीवा। जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर संचालित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा चाकघाट में कर्मचारियों द्वारा जमकर मनमानी किया जा रहा है। जिस पर नियंत्रण ना तो शाखा प्रबंधक का है और ना ही उनके वरिष्ठ अधिकारियों का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंक में आने वाले ग्राहकों के साथ उक्त बैंक के कई कर्मचारी जमकर अभद्रता करते हैं। ग्राहक किसी भी छोटी बड़ी समस्या को लेकर जब बैंक पहुंचते हैं तो उनके साथ सीधे मुंह बात नहीं किया जाता है। कुछ लोगों ने बताया कि उक्त बैंक में सिद्धार्थ द्विवेदी, आशीष रंजन सहित कई ऐसे कर्मचारी हैं जिनका तेवर सातवें आसमान में रहता है। इनके द्वारा ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है जिससे विवाद की स्थिति निर्मित हो जाए। इनकी मंशा ऐसी नजर आती है जैसे स्वयं की इनकी निजी संस्था है और यह अपने मन मुताबिक बैंक को चलाना चाह रहे हैं। बताया गया कि बैंक में पदस्थ कई और कर्मचारी भी हैं जिनके द्वारा भी सिर्फ उन्हीं कामों पर दिलचस्पी दिखाई जाती है जिसमें व्यक्तिगत उनका कुछ निजी लाभ छुपा हो। मामले में कार्यवाही एवं व्यवस्थाओं पर सुधार लाने हेतु क्षेत्र प्रमुख से मांग की गई है।
विज्ञापन :-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
लोकल न्यूज़ रीवा के इस प्लेटफॉर्म फॉर्म में आप सभी दर्शकों का बहुत-बहुत स्वागत है