पानी का टैंकर लापता, मध्यप्रदेश सीमा के नगरीय निकाय का मामला

रीवा। जिले के मध्य प्रदेश सीमा पर स्थित नगरीय निकाय से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पानी का टैंकर ही लापता हो गया है। उक्त पानी का टैंकर कहां है इसकी जानकारी नगर परिषद को नहीं है। पूरा मामला नगर परिषद चाकघाट का है। जहां पानी का टैंकर कब और कैसे किसके संरक्षण में लापता हो गया है यह अभी एक राज बना हुआ है। आखिर नगर परिषद के परिसर से किस महाशय द्वारा टैंकर को गायब कर दिया गया है। महीने भर से ज्यादा समय होने के पश्चात भी नगर परिषद द्वारा उस व्यक्ति की तलाश हो रही है। पूरे मामले में नगर परिषद चाकघाट सीएमओ संजय सिंह का कहना है कि एक पानी का टैंकर कई दिनों से लापता होने की जानकारी सामने आई है। टैंकर कहां है तलाश अभी किया जा रहा है। Cmo द्वारा कहां गया कि टैंकर के संबंध में चाकघाट थाने में एफआईआर दर्ज कराने हेतु पत्र दिया जा चुका है। 

पूर्व में भी हुई चोरियां
नगर परिषद चाकघाट के परिसर में पूर्व में भी कई घटनाएं घट चुकी हैं। जिसका खुलासा आज तक नहीं हुआ है। पूर्व में कई बड़ी चोरियां नगर परिषद के परिसर से हुआ था जो आज तक राज ही रह गया है। फिलहाल टैंकर के लापता होने अथवा चोरी होने के पश्चात आगे क्या कार्रवाई की जाएगी यह देखने वाली बात होगी।



टिप्पणियाँ

हाल ही में प्रकाशित की गई खबरें

उत्साह पूर्वक संचालित हो रहा श्री रामलीला का कार्यक्रम

युवक की हत्या कर शव को फेंका कुएं में, नारीबारी चौकी क्षेत्र का मामला, लापता होने के तीन दिन बाद मिला शव

पत्नी ने प्रेमी संग रची थी हत्या की साज़िश, दोनों गिरफ्तार

कवि सम्मेलन व पत्रकार सम्मान समारोह, देवरा में कल होगा भव्य आयोजन

आबकारी टीम ने दी दबिश, शराब एवं महुआ लाहन किया बरामद