रीवा में चाइना डोर की बिक्री व उपयोग को रोकने के लिये टीम गठित

रीवा। जिले में कई पतंग विक्रेताओं द्वारा चाइना डोर की बिक्री की जा रहीं है जिससे पतंग उड़ाने वाले को क्षति पहुंचने की आशंका रहती है। सुरक्षा की दृष्टि से चाइना डोर की बिक्री व उपयोग को रोकने के लिये कलेक्टर प्रतिभा पाल द्वारा निरीक्षण दल गठित किया गया है। हुजूर/रीवा सहित समस्त अनुभाग के लिये तहसीलदार नायब तहसीलदार व सीईओ जनपद को गठित दल में शामिल किया गया है। निरीक्षण दल अपने कार्य क्षेत्र में आवश्यक कार्यवाही कर समय-समय पर कलेक्टर को अवगत करायेंगे।

रीवा



टिप्पणियाँ

हाल ही में प्रकाशित की गई खबरें

उत्साह पूर्वक संचालित हो रहा श्री रामलीला का कार्यक्रम

युवक की हत्या कर शव को फेंका कुएं में, नारीबारी चौकी क्षेत्र का मामला, लापता होने के तीन दिन बाद मिला शव

पत्नी ने प्रेमी संग रची थी हत्या की साज़िश, दोनों गिरफ्तार

कवि सम्मेलन व पत्रकार सम्मान समारोह, देवरा में कल होगा भव्य आयोजन

आबकारी टीम ने दी दबिश, शराब एवं महुआ लाहन किया बरामद