चाकघाट पुलिस ने जुआ फड़ में दी दबिश, पांच चढ़े हत्थे
रीवा। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश एवं मार्गदर्शन पर चाकघाट पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत चल रहे जुए के फड़ पर दबिश दी है। उक्त कार्यवाही शनिवार मझियारी नहर के किनारे बीते दिवस किया गया है। थाना प्रभारी चाकघाट घनश्याम मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार ताश के 52 पत्तों के साथ ही 10120 रुपये जब्त किये गए है। इसके साथ ही पांच लोगों को पकड़ने में सफलता हासिल किया है। पकड़े गए पांचों लोगों पर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही को संपन्न किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपी ग्राम अमांव एवं सतपुरा के निवासी हैं। पूरे कार्यवाही में थाना प्रभारी घनश्याम मिश्रा सहित अन्य पुलिस कर्मियों की सराहनीय भूमिका रही है।
विज्ञापन :-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
लोकल न्यूज़ रीवा के इस प्लेटफॉर्म फॉर्म में आप सभी दर्शकों का बहुत-बहुत स्वागत है