जहरीली शराब के साथ दो गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल के संबंध में पूछताछ जारी
रीवा। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौड़ द्वारा मुखबिर की सूचना पर दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से युरिया युक्त जहरीली देशी शराब को बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान धनराज चौधरी पिता महेंद्र चौधरी उम्र 19 वर्ष, मनीष दहिया पिता रामदास दहिया उम्र 19 वर्ष के रूप में हुआ है। जो की बहुरी बांध लपटा मोड़ थाना चोरहटा रीवा के रहने वाले हैं।। थाना प्रभारी द्वारा प्रेस नोट जारी करते हुए बताया गया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ था कि बिना मोटरसाइकिल नंबर सवार कुछ संदिग्ध युवक शराब की खेप लिए हुए ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। जहां सूचना पर कार्यवाही के लिए मौके पर पहुंचे तो उक्त युवक मोटरसाइकिल को छोड़कर भागने लगे। जिन्हें दौड़कर पुलिस धर दबोचा और जांच पड़ताल के दौरान चोरी हुए मोटरसाइकिल का उपयोग करना पाया गया। बताया गया कि नीले रंग के प्लास्टिक गैलन में 30 लीटर यूरिया युक्त देशी महुआ की शराब को बरामद किया है। पूरे मामले में आबकारी एक्ट की धारा के तहत मामला पंजीबद्ध कर चोरी के मोटरसाइकिल के संबंध में आरोपियों से पूछताछ हो रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
लोकल न्यूज़ रीवा के इस प्लेटफॉर्म फॉर्म में आप सभी दर्शकों का बहुत-बहुत स्वागत है