प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं से मिले डिप्टी सीएम, व्यवस्थाओं के संबंध में ली जानकारी
रीवा- प्रयागराज संगम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जिले के विभिन्न स्थानों पर किए गए व्यवस्थाओं के संबंध में जायजा लेने मंगलवार डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला पहुंचे हैं। डिप्टी सीएम द्वारा रीवा जिले के चाकघाट बॉर्डर, मनगवां, बेला सहित अन्य स्थानों में भ्रमण कर स्थिति को जांचा है। इस दौरान डिप्टी सीएम द्वारा प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं से भी मुलाकात कर उन्हें भोजन प्रसाद वितरण किया और सेवा में जुटे सभी लोगों से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाने का काम किया है। बता दें कि चाकघाट रीवा हाईवे के बीच पिछले कई दिनों से कई-कई किलोमीटर दूर तक भीषण जाम लग रहा था। लाखों की संख्या में श्रद्धालु इस भीषण जाम में घंटो फंसे हुए रहते थे। जहां स्थानीय सामाजिक संगठन, व्यापारी, जनप्रतिनिधि गण, प्रशासनिक अधिकारी यथासंभव सेवा में जुटे हुए थे। बता दें कि भीषण जाम और जाम में फंसे लाखों श्रद्धालुओं से मुलाकात करने एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जायजा लेने के लिए सोमवार शाम मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव स्वयं ही रीवा चाकघाट बॉर्डर आना चाह रहे थे लेकिन स्थिति सामान्य होने पर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया था। वर्तमान समय की बात करें तो सामान्य रूप से सभी वाहन प्रयागराज की सीमा में प्रवेश कर पा रहा है। आज भ्रमण के दौरान कमिश्नर बीएस जामोद, प्रभारी आईजी साकेत प्रसाद पांडे, मनगवां विधायक नरेंद्र प्रजापति, नगर निगम अध्यक्ष वेंकटेश पांडे, भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, गंगेव जनपद अध्यक्ष विकास तिवारी, पूर्व विधायक श्याम लाल द्विवेदी, भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रशांत पाठक, वरिष्ठ भाजपा नेता कौशलेश तिवारी, पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद चाकघाट अलख नारायण केसरवानी, सागर के प्रतिष्ठित व्यापारी शैलेश गुप्ता, व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक सतीश गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण, प्रशासनिक अधिकारी, स्थानीय सामाजिक संगठन, व्यापारी गण मौजूद रहे हैं।
भाजपा नेता के घर पहुंचे डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला
चाकघाट बॉर्डर में भ्रमण के पश्चात डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला नगर परिषद चाकघाट के पूर्व अध्यक्ष अलख नारायण केसरवानी के घर पहुंचे। इसके पश्चात वरिष्ठ भाजपा नेता कौशलेश तिवारी-तिवारी लाल के घर पहुंचे और उपस्थित जनों से भेंट कर भोजन किया। जिसके बाद रीवा की ओर पुनः लौट गए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
लोकल न्यूज़ रीवा के इस प्लेटफॉर्म फॉर्म में आप सभी दर्शकों का बहुत-बहुत स्वागत है