फोर व्हीलर वाहन के टक्कर से महिला की हुई मौत, मामला चाकघाट बघेड़ी का

रीवा। जिले के चाकघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार दोपहर नेशनल हाईवे तीस में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। जब एक फोर व्हीलर वाहन द्वारा सड़क पर पैदल चल रही एक महिला को जोरदार टक्कर मार दी गई। घटनाक्रम में गंभीर रूप से घायल महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटनाक्रम नेशनल हाईवे तीस बघेड़ी का है। जहां प्रयागराज से जबलपुर की ओर जा रहा फोर व्हीलर वाहन क्रमांक MP20ZE5272 से सड़क दुर्घटना हो गया है। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के रामलली मिश्रा पति रूप कुमार मिश्रा उम्र 55 वर्ष ग्राम पंडापूर्वा के रूप में हुआ है। बताया गया कि मृतक महिला प्रयागराज नारीबारी अपने बहन के यहां एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौटी थी और बघेड़ी पहुंचने पर हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार सड़क हादसे के पश्चात फोर व्हीलर वाहन सवार मौके से फरार फरार हो गए। जिन्हें घेराबंदी कर सोहागी से पकड़ने में सफलता हासिल किया गया है। फिलहाल पुलिस द्वारा वाहन को जब्त करते हुए आगे की कार्यवाही कर रही है।

टिप्पणियाँ

हाल ही में प्रकाशित की गई खबरें

उत्साह पूर्वक संचालित हो रहा श्री रामलीला का कार्यक्रम

युवक की हत्या कर शव को फेंका कुएं में, नारीबारी चौकी क्षेत्र का मामला, लापता होने के तीन दिन बाद मिला शव

पत्नी ने प्रेमी संग रची थी हत्या की साज़िश, दोनों गिरफ्तार

कवि सम्मेलन व पत्रकार सम्मान समारोह, देवरा में कल होगा भव्य आयोजन

आबकारी टीम ने दी दबिश, शराब एवं महुआ लाहन किया बरामद