साइबर अपराध से बचने सेफ क्लिप जरूरी, थाना प्रभारी ने दी जानकारी
रीवा- साइबर फ्रॉड एवं इससे बचाव को लेकर इन दिनों जिले भर में ऑपरेशन सेफ क्लिक अभियान चलाया जा रहा है। जहां क्षेत्र में संचालित शिक्षण संस्थानों, बाजारों इत्यादि जगहों में पुलिस टीम पहुंच कर उक्त विषयों पर जागरूक कर रहीं है। इसी कड़ी में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश एवं मार्गदर्शन पर साइबर के बढ़ते क्राइम के विषयों को लेकर थाना प्रभारी चाकघाट घनश्याम मिश्रा द्वारा भी थाना क्षेत्र अंतर्गत चाकघाट बाजार में पहुंचकर साइबर क्राइम व सेफ क्लिक के प्रति जागरूक किया है। इस दौरान जहां साइबर क्राइम से सतर्क रहने के विभिन्न विषयों में जानकारी दी गई। वही अपराधों में पुलिस सहायता एवं साइबर हेल्पलाइन इत्यादि विषयों पर विस्तार पूर्वक बताया है। बता दे इन दिनों डिजिटल अरेस्ट, फर्जी कॉल, फर्जी वेबसाइट, फर्जी अकाउंट, गूगल में उपलब्ध फर्जी हेल्पलाइन नंबर सहित कई माध्यमों से आम व्यक्तियों को ठगने लूटने का प्रयास किया जा रहा है।इसके साथ ही फर्जी लिंक एवं ओटीपी के माध्यम से खाते की राशि हड़प ली जा रहीं है। जिसमें सतर्कता एवं जागरूकता की अत्यंत आवश्यकता है। बता दे उक्त विषयों को लेकर क्षेत्र में संचालित कई अन्य शिक्षण संस्थानों में भी थाना प्रभारी चाकघाट पहुंचे हैं और विषयों पर अवगत कराकर जागरूक किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
लोकल न्यूज़ रीवा के इस प्लेटफॉर्म फॉर्म में आप सभी दर्शकों का बहुत-बहुत स्वागत है