पूर्व बसपा प्रत्याशी ने स्वर्गीय अर्जुन सिंह चौहान के आवास में पहुँचकर श्रद्धासुमन अर्पित किया

रीवा– वरिष्ठ समाजसेवी एवं राजनीति के पुरोधा स्वर्गीय अर्जुन सिंह चौहान के निधन पर पूर्व बसपा प्रत्याशी त्योंथर देवेंद्र सिंह उनके आवास पहुंचे है। उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दुखद घड़ी में उन्होंने चौहान जी के परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को इस कठिन समय पर सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। इस दौरान श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देवेंद्र सिंह द्वारा कहां गया कि आदरणीय अर्जुन सिंह चौहान का स्नेह और मार्गदर्शन मेरे लिए सदैव अमूल्य रहा है। उन्होंने मुझे हमेशा पुत्रवत् प्रेम दिया और उनकी अनुपस्थिति से जो शून्य उत्पन्न हुआ है, उसकी भरपाई कभी नहीं हो सकेगी। आगे कहां कि वे न केवल एक कुशल राजनेता थे बल्कि सामाजिक समरसता और जनसेवा के प्रति पूरी तरह समर्पित व्यक्ति भी थे। उनका अवसान रीवा और समाज के लिए अपूरणीय है। इस अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं राजनीतिक सहयोगी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने चौहान जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनकी स्मृतियों को नमन किया।

टिप्पणियाँ

हाल ही में प्रकाशित की गई खबरें

उत्साह पूर्वक संचालित हो रहा श्री रामलीला का कार्यक्रम

युवक की हत्या कर शव को फेंका कुएं में, नारीबारी चौकी क्षेत्र का मामला, लापता होने के तीन दिन बाद मिला शव

पत्नी ने प्रेमी संग रची थी हत्या की साज़िश, दोनों गिरफ्तार

कवि सम्मेलन व पत्रकार सम्मान समारोह, देवरा में कल होगा भव्य आयोजन

आबकारी टीम ने दी दबिश, शराब एवं महुआ लाहन किया बरामद