अमहिया पुलिस ने चोरी के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
रीवा- थाना प्रभारी अमहिया शिवा अग्रवाल ने थाना स्टाफ के साथ मिलकर आठ माह पूर्व हुए चोरी के घटना पर फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। घटना का विवरण इस प्रकार है कि 2 जून 2024 को फरियादी प्रेमलाल चतुर्वेदी निवासी मौहरिया ने थाना में रिपोर्ट किया कि 28 मई 2024 को सिरमौर चौराहा में अज्ञात ऑटो चालक तथा उसमे बैठे एक व्यक्ति के द्वारा इसके शर्ट की जेब से 50 हजार रुपए चोरी कर लिया गया है। जिस पर थाना अमहिया में अपराध क्रमांक 281/24 धारा 379 आईपीसी कायम किया जाकर विवेचना क्रम के दौरान पूर्व में ऑटो चालक को गिरफ्तार किया था। मामले में फरार आरोपी मोहम्मद असलम उर्फ भैय्यू पिता अब्बू कलाम उम्र 48 वर्ष निवासी रानीगंज घोघर रीवा को मंगलवार गिरफ्तार कर चोरी गया नगदी में पांच हजार के रकम को जप्त किया है। इसके साथ ही आगे की कार्यवाही जारी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
लोकल न्यूज़ रीवा के इस प्लेटफॉर्म फॉर्म में आप सभी दर्शकों का बहुत-बहुत स्वागत है