7 माह बाद भी महिला चोर गिरोह पकड़ से बाहर, मामला सोहागी अड़गढ़ नाथ धाम का
रीवा। जिले के सोहागी पहाड़ स्थित अड़गढ़ नाथ धाम से स्वेच्छा द्विवेदी हाल निवासी चाकघाट का सात माह पूर्व महिला चोर गिरोह द्वारा सोने की चैन काट लिया गया था। घटनाक्रम में लंबे समय के पश्चात भी पुलिस उक्त महिला चोर गिरोह तक नहीं पहुंच पाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुप्रसिद्ध अड़गढ़ नाथ धाम में 5 अगस्त को गर्भगृह में जलाभिषेक के दौरान सोने की चैन महिला चोर गिरोह ने बड़े ही चालाकी के साथ काट लिया था। पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद भी हुआ। जिसमें चार की संख्या में महिलाएं वारदात को अंजाम देते हुए नजर आ रही थी। इसके बावजूद सोहागी पुलिस अब तक घटनाक्रम का खुलासा एवं चोरी गए चैन को बरामद नहीं किया है। बता दें कि लाखों रुपए कीमती 10 ग्राम सोने की चैन 7 माह बाद भी बरामद नहीं होने एवं निष्क्रियता की वजह से पीड़ित परिवार ने चैन की उम्मीद ही छोड़ दिया है। इसी प्रकार से कई अन्य अपराधों का भी आज तक सुराग और खुलासा नहीं हुआ है।
विज्ञापन :-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
लोकल न्यूज़ रीवा के इस प्लेटफॉर्म फॉर्म में आप सभी दर्शकों का बहुत-बहुत स्वागत है