बकाया बिल उपभोक्ताओं के काटे जा रहे कनेक्शन, चाकघाट कनिष्ठ अभियंता ने की अपील

रीवा। मार्च क्लोजिंग माह होने से इन दिनों विद्युत विभाग की टीम बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट रहा है। फील्ड में जेई से लेकर एई और सभी सक्षम अधिकारी उपभोक्ताओं से बकाया बिल जमा कराने प्रयास में जुटे हुए है। इसी कड़ी में चाकघाट विद्युत वितरण केंद्र अंतर्गत वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कनिष्ठ अभियंता रोहित झाला द्वारा भी टीम के साथ कनेक्शन काटने की कार्यवाही में जुटे हुए है। जिससे बकाया बिल उपभोक्ताओं से समय पर प्राप्त किया जा सके। कनिष्ठ अभियंता रोहित झाला द्वारा बताया गया कि विद्युत वितरण केंद्र अंतर्गत हजारों की संख्या में ऐसे उपभोक्ता है जिन्होंने काफी समय से बिल नहीं जमा किया है। ऐसी स्थिति में बड़ी राशि पेंडिंग में पड़ा हुआ है। उक्त विषय को ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन दो दर्जन से अत्यधिक कनेक्शन को काटने की कार्यवाही चल रही है। बताया गया की मार्च माह में 500 से अधिक कनेक्शन काटे गए हैं। कनिष्ठ अभियंता द्वारा अपील करते हुए कहा कि सभी उपभोक्ता बकाया बिल अतिशीघ्र जमा कर दें। जिससे कि कनेक्शन काटने की कार्यवाही और होने वाली असुविधा से बचा जा सके।


टिप्पणियाँ

हाल ही में प्रकाशित की गई खबरें

उत्साह पूर्वक संचालित हो रहा श्री रामलीला का कार्यक्रम

युवक की हत्या कर शव को फेंका कुएं में, नारीबारी चौकी क्षेत्र का मामला, लापता होने के तीन दिन बाद मिला शव

पत्नी ने प्रेमी संग रची थी हत्या की साज़िश, दोनों गिरफ्तार

कवि सम्मेलन व पत्रकार सम्मान समारोह, देवरा में कल होगा भव्य आयोजन

आबकारी टीम ने दी दबिश, शराब एवं महुआ लाहन किया बरामद