अड़गढ़नाथ धाम से मोटरसाइकिल चोरी की घटना, अपराधियों को कौन दे रहा है संरक्षण

रीवा। जिले के सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरों के हौसले बुलंद है। कहीं लाशें मिल रही है तो कहीं मर्डर और दुष्कर्म हो रहा है। कहीं चोरी एवं लूट के वारदात हो रहे हैं। लेकिन जमीनी स्तर पर अपराधियों तक पुलिस नहीं पहुंच पा रही है। आएं दिन सोहागी थाना क्षेत्र में अपराध एवं घटनाएं घटित हो रहा हैं। जिसकी वजह से शोषित पीड़ित न्याय की उम्मीद किससे रखें। सोहागी पहाड़ स्थित सुप्रसिद्ध अड़गढ़ नाथ धाम में अपराधियों के सक्रियता श्रद्धालुओं के लिए बड़े ही चिंता का विषय बनता जा रहा है। बीते शनिवार दर्शन करने गए युवक की मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों ने पार कर दिया है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शिवलेश कुमार मांझी निवासी ग्राम पनासी जो कि अपने बड़े पापा भोलानाथ माझी की हीरो स्प्लेंडर क्रमांक UP70ES2454 को लेकर सुबह साढ़े सात बजे के करीब मंदिर पहुंचा था। मंदिर स्थित नीचे हाईवे में मोटरसाइकिल खड़ी कर अन्य लोगों के साथ दर्शन करके 5 मिनट बाद लौटा तो उक्त स्थल पर मोटरसाइकिल नहीं था। आसपास तलाश करने के बाद भी जब मोटरसाइकिल नहीं मिला तो सोहागी थाने में पहुंचकर घटनाक्रम के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया दिया गया। आपको बता दें कि सोहागी अड़गढ़ नाथ धाम में कई वारदातें हो चुका हैं। महिला के गले से चैन काटना, मोबाइल चोरी, श्रद्धालुओं का बैग गायब कर देना अन्य गंभीर घटनाएं है। आखिर कब तक हवा हवाई व्यवस्थाएं रहेगी एवं थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी कौन तय करेगा यह एक बड़ा सवाल है। इसी प्रकार से क्षेत्र के अन्य थाना क्षेत्रों में भी कई मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें हुई हैं जो आज तक राज ही बनकर रह गया है। 


विज्ञापन :-






टिप्पणियाँ

हाल ही में प्रकाशित की गई खबरें

उत्साह पूर्वक संचालित हो रहा श्री रामलीला का कार्यक्रम

युवक की हत्या कर शव को फेंका कुएं में, नारीबारी चौकी क्षेत्र का मामला, लापता होने के तीन दिन बाद मिला शव

पत्नी ने प्रेमी संग रची थी हत्या की साज़िश, दोनों गिरफ्तार

कवि सम्मेलन व पत्रकार सम्मान समारोह, देवरा में कल होगा भव्य आयोजन

आबकारी टीम ने दी दबिश, शराब एवं महुआ लाहन किया बरामद