चाकघाट एनएच 30 पर हर पल सड़क दुर्घटना की संभावना

रीवा। बंसल पथवे प्रतिदिन लाखों रुपए टोल टैक्स के माध्यम से जरूर वसूल रहा है। लेकिन सुरक्षा व सड़कों को व्यवस्थित रखने में पूरी तरह से फेल है। मनगवां चाकघाट हाईवे के बीच अनगिनत समस्याएं बनी हुई है। जिसे सुधारने हेतु ठोस सकारात्मक पहल जमीनी स्तर पर देखने को नहीं मिल रहा है। इसी क्रम में चाकघाट नेशनल हाईवे 30 मंत्री चौराहे में सुरक्षा को लेकर बड़ी चुनौती है। प्रयागराज से रीवा की ओर जाने वाले वाहनों के लिए चौराहे पर लगाया गया सिग्नल लाइट लंबे समय से खराब है। हाईवे में लगाए गए स्ट्रीट लाइटें रात्रि के समय पूर्ण रूप से नहीं जल रहा है। जिसकी वजह से सड़क हादसा चौराहा में अत्यधिक हो रहा है। सर्विस लाइनों में दिन प्रतिदिन कब्जा बढ़ता जा रहा है लोगों को आवागमन में बेहद ही समस्या हो रहीं है। इसी प्रकार से बघेड़ी चाकघाट हाईवे में भी समस्याओं का अंबार है लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है। चौराहा स्थित ट्रक इत्यादि भारी वाहन खड़े कर दिए जाने से आए दिन सड़क हादसा हो रहा है और संभावनाएं बनी रहती है। अब तक कई लोगों ने जान भी गवा चुके है।


विज्ञापन :-




टिप्पणियाँ

हाल ही में प्रकाशित की गई खबरें

उत्साह पूर्वक संचालित हो रहा श्री रामलीला का कार्यक्रम

युवक की हत्या कर शव को फेंका कुएं में, नारीबारी चौकी क्षेत्र का मामला, लापता होने के तीन दिन बाद मिला शव

पत्नी ने प्रेमी संग रची थी हत्या की साज़िश, दोनों गिरफ्तार

कवि सम्मेलन व पत्रकार सम्मान समारोह, देवरा में कल होगा भव्य आयोजन

आबकारी टीम ने दी दबिश, शराब एवं महुआ लाहन किया बरामद