किसान वेयर हाउस में शासन के निर्देशानुसार गेहूं उपार्जन जारी
रीवा। जिले भर में शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का क्रम शुरू हो गया है। इसी क्रम में सेवा सहकारी समिति मर्यादित चाकघाट अंतर्गत किसान वेयरहाउस में भी गेहूं उपार्जन का कार्य चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 अप्रैल से प्रारंभ किए गए तौलाई के पश्चात अभी तक आधा सैकड़ा के करीब किसानों से 1650 क्विंटल से अत्यधिक गेहूं उपार्जन किया जा चुका है। वहीं शासन के निर्देशानुसार इस भीषण गर्मी के बीच पेयजल व्यवस्था, किसानों को बैठने की व्यवस्था, छाया, हवा इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इस दौरान कई किसानों ने कहा कि किसान वेयरहाउस में सारी व्यवस्थाएं चुस्त और दुरुस्त हैं। बिना किसी समस्या के गेहूं का उपार्जन चल रहा है। आपको बता दें कि बोनस सहित 2600 रूपये क्विंटल में गेहूँ उपार्जन का कार्य शासन द्वारा कराया जा रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
लोकल न्यूज़ रीवा के इस प्लेटफॉर्म फॉर्म में आप सभी दर्शकों का बहुत-बहुत स्वागत है