जबलपुर जीआरपी का वांटेड चाकघाट के सतपुरा में धराया
रीवा। जबलपुर जीआरपी थाने में विभिन्न धाराओं के साथ पंजीबद्ध मामले में फरार चल रहें आरोपी को चाकघाट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपी थाना क्षेत्र अंतर्गत सतपुरा गांव में लंबे समय से छुपा हुआ था। रेलवे पुलिस को उक्त शातिर अपराधी की लंबे समय से तलाश थी। बताया गया कि आरोपी गैंग बनाकर ट्रेनों में वारदातों को अंजाम दे रहा था जिसके विरुद्ध जबलपुर जीआरपी थाने में धारा 318(4),61(2),111 बीएनएस के तहत नाम जद प्रकरण पंजीबद्ध था। घटनाक्रम को लेकर चाकघाट थाना प्रभारी घनश्याम मिश्र द्वारा बताया गया है कि आरोपी नीरज चावला अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदारी में एक घर में रह रहा था।जबलपुर जीआरपी द्वारा लोकेशन प्राप्त होने के पश्चात आरोपी को धर दबोचा गया है।
Chakghat police is very good 👍🏻👍🏻👍🏻
जवाब देंहटाएंचाकघाट पुलिस बाहर के अपराधियों को दबोच लेती है पर अपने थाने के अंदर और क्षेत्रीय अपराधियों तक नहीं पहुंच पाती इसका खेद है 🌹
जवाब देंहटाएं