चाकघाट डाकघर की चौपट व्यवस्था, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार का आरोप

रीवा। जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर चाकघाट डाकघर का कोई सुध लेने वाला नहीं है। जिसकी वजह से यहां की व्यवस्थाएं दिन प्रतिदिन पटरी से बाहर होता जा रहा है। डाकघर में उपलब्ध विभिन्न सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए क्षेत्रीय लोगों को बेहद ही मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिले में बैठे वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अनदेखा किया जाने से यहां पर पदस्थ अधिकारी-कर्मचारी बेलगाम हो चुके है। आरोप है कि डाकघर प्रभारी अनुज कुमार व्यवस्था बना पाने में फेल हैं। डाकघर के बिगड़े व्यवस्था पर सुधार लाने वरिष्ठ अधिकारियों पर लोगों की निगाहें टिकी हुई है कि मनमानी पूर्वक काम कर रहे अधिकारियों-कर्मचारियों पर कब एक्शन होगा। बता दें कि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अगर गुप्त रूप से जांच की जाए तो निश्चित रूप से यह के अधिकारियों कर्मचारियों के कारनामों की पोल खुल सकती है। शासन द्वारा एक ओर जहां महिलाओं के सम्मान में कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चला रही हैं। यहां पदस्थ डाकघर प्रभारी अनुज कुमार सहित अन्य कर्मचारियों द्वारा महिलाओं के साथ भी आएं दिन दुर्व्यवहार किए जाने का मामला सामने आता रहता है।

टिप्पणियाँ

हाल ही में प्रकाशित की गई खबरें

उत्साह पूर्वक संचालित हो रहा श्री रामलीला का कार्यक्रम

युवक की हत्या कर शव को फेंका कुएं में, नारीबारी चौकी क्षेत्र का मामला, लापता होने के तीन दिन बाद मिला शव

पत्नी ने प्रेमी संग रची थी हत्या की साज़िश, दोनों गिरफ्तार

कवि सम्मेलन व पत्रकार सम्मान समारोह, देवरा में कल होगा भव्य आयोजन

आबकारी टीम ने दी दबिश, शराब एवं महुआ लाहन किया बरामद