इकलौते पुत्र के मृत्यु से परिवार में छाया मातम, देर रात्रि गंभीर घायल अवस्था में पड़ा मिला युवक

रीवा। सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनौरी रोड स्थित खम्हा गांव में देर रात्रि 2 बजे के करीब गंभीर घायल अवस्था में बाइक सवार युवक के पड़े होने की सूचना डायल 100 को मिला था। जिसके पश्चात मौके पर पहुंची डायल 100 और 108 की मदद से युवक को सिविल अस्पताल त्योंथर में भर्ती कराया गया। जानकारी जुटाए जाने पर उक्त युवक की पहचान चाकघाट निवासी आकाश शुक्ला उम्र 21 वर्ष पिता सुनीत शुक्ला के रूप हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह जब संजय गांधी अस्पताल ले जाया जा रहा था तो रास्ते में ही युवक की सांसे थम गई। इसके पश्चात पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को पूर्ण किया गया एवं परिजन अंतिम संस्कार हेतु शव प्रयागराज लेकर गए हैं। परिवार जनों का आरोप है कि आकाश शुक्ला की हत्या कर एक्सीडेंट का रूप देने का प्रयास किया जा रहा है। बताया गया कि कल युवक निमंत्रण में गया हुआ था और चर्चा है कि कुछ लोगों से विवाद भी हुआ है। घटनाक्रम में क्या सच्चाई है और युवक के साथ क्या हुआ है यह जांच का विषय है। आपको बता दे कि मृतक के पिता एवं माता सीधी जिले में सर्विस करते है। युवक चाकघाट स्थित सीपीएस स्कूल के पास अपने मकान में रहा करता था। परिवार के अन्य सदस्य सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल रोड में रहा करते हैं। इकलौते पुत्र के मृत्यु के उपरांत पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

लोकल न्यूज़ रीवा के इस प्लेटफॉर्म फॉर्म में आप सभी दर्शकों का बहुत-बहुत स्वागत है

हाल ही में प्रकाशित की गई खबरें

उत्साह पूर्वक संचालित हो रहा श्री रामलीला का कार्यक्रम

युवक की हत्या कर शव को फेंका कुएं में, नारीबारी चौकी क्षेत्र का मामला, लापता होने के तीन दिन बाद मिला शव

पत्नी ने प्रेमी संग रची थी हत्या की साज़िश, दोनों गिरफ्तार

कवि सम्मेलन व पत्रकार सम्मान समारोह, देवरा में कल होगा भव्य आयोजन

आबकारी टीम ने दी दबिश, शराब एवं महुआ लाहन किया बरामद