बघेड़ी में पाकिस्तान का फूंका गया पुतला, सरकार से सख्त कदम उठाए जाने की मांग

रीवा। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बीते दिवस आतंकियों द्वारा हिंदू पर्यटकों की हुई निर्मम हत्या के पश्चात पूरे देश में आक्रोश पनप रहा है। देशभर में बस एक ही मांग है आतंकवाद एवं आतंकवाद को संरक्षण देने वाले पाकिस्तान पर अति शीघ्र कठोर कार्रवाई की जाएं। 
इसी क्रम में चाकघाट बघेड़ी स्थित स्थानीय लोगों के साथ-साथ व्यापारियों एवं सामाजिक संगठनों ने पाकिस्तान का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद आतंकवाद मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए गए। साथ ही घटनाक्रम में मृत सभी लोगों को विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। मीडिया से चर्चा के दौरान कहा गया कि देश का बच्चा-बच्चा और नागरिक सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे चलने को तैयार है। आगे ऐसी घटना निर्मित ना हो सरकार आतंकियों पर तत्काल एक्शन ले। इस दौरान मुख्य रूप से लाल बहादुर सिंह, एडवोकेट भारत सिंह भदोरिया, पार्षद दिनकर सिंह, पार्षद मानिकचंद केसरवानी, नीरज सिंह, चौधरी प्रसाद गुप्ता, प्रभाशंकर तिवारी, मुकेश गुप्ता, अखिलेश तिवारी, रत्नाकर द्विवेदी, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, संतोष केसरवानी, सुरेश केसरवानी, राजा सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में लोगों की उपस्थिति रही है। शनिवार चाकघाट बाजार में भी व्यापार मंडल के नेतृत्व में पाकिस्तान का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया गया था। वीडियो देखने के लिए लिंक को क्लिक करें






टिप्पणियाँ

हाल ही में प्रकाशित की गई खबरें

उत्साह पूर्वक संचालित हो रहा श्री रामलीला का कार्यक्रम

युवक की हत्या कर शव को फेंका कुएं में, नारीबारी चौकी क्षेत्र का मामला, लापता होने के तीन दिन बाद मिला शव

पत्नी ने प्रेमी संग रची थी हत्या की साज़िश, दोनों गिरफ्तार

कवि सम्मेलन व पत्रकार सम्मान समारोह, देवरा में कल होगा भव्य आयोजन

आबकारी टीम ने दी दबिश, शराब एवं महुआ लाहन किया बरामद