तहसीलदार जवा ने 14 पटवारियों का काटा वेतन, यह रहीं वजह

रीवा। तहसीलदार जवा जितेन्द्र तिवारी ने 14 लापरवाह पटवारियों का एक दिन का वेतन काटकर उसे राजसात करने के आदेश दिए हैं। राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने, सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने, सौंपे गए कार्य में रूचि न दिखाने तथा कारण बताओ नोटिस का संतोषजनक उत्तर न देने पर यह कार्यवाही की गई है। जारी आदेश के अनुसार पटवारी रामजी शर्मा हल्का गढ़वा, राजकमल साहू हल्का रौली, पुष्पेन्द्र पटेल हल्का उपरवार, अंकिता सिंह हल्का किरहाई तथा रोहित सिंह हल्का कल्याणपुर का वेतन काटने के आदेश दिए गए हैं। इसी तरह पटवारी प्रियंका उचाड़िया हल्का परिहारिनपुर्वा, रामप्रसाद माझी हल्का पुरौना, रजनीश सिंह बघेल हल्का वीरपुर तथा नष्टिगवां एवं अंकित शुक्ला हल्का इटमा का भी एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए गए हैं। पटवारी रामाश्रय कोल हल्का भनिगवां, योगेश डाबर हल्का जतरी, अमन बाथम हल्का पतेरी, सुषमा वर्मा हल्का इटौरी तथा पटवारी वीरेन्द्र मासतकर हल्का गड़ेहरा के विरूद्ध भी वेतन काटने की कार्यवाही की गई है।


विज्ञापन :-





टिप्पणियाँ

हाल ही में प्रकाशित की गई खबरें

उत्साह पूर्वक संचालित हो रहा श्री रामलीला का कार्यक्रम

युवक की हत्या कर शव को फेंका कुएं में, नारीबारी चौकी क्षेत्र का मामला, लापता होने के तीन दिन बाद मिला शव

पत्नी ने प्रेमी संग रची थी हत्या की साज़िश, दोनों गिरफ्तार

कवि सम्मेलन व पत्रकार सम्मान समारोह, देवरा में कल होगा भव्य आयोजन

आबकारी टीम ने दी दबिश, शराब एवं महुआ लाहन किया बरामद