वरिष्ठ पत्रकार मधुकर द्विवेदी की माँ का निधन 96 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस
रीवा। मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार मधुकर द्विवेदी की पूज्य माता श्रीमती कलावती द्विवेदी का गत दिवस रायपुर (छत्तीसगढ़ ) में देहावसान हो गया है। उन्होंने 96 वर्ष की आयु में इस संसार को त्यागकर परमपिता परमात्मा के धाम में प्रस्थान किया। श्रीमती कलावती द्विवेदी बहुत पुण्यात्मा एवं सादगीपूर्ण जीवन जीने वाली धर्म पारायण महिला थीं। उन्होंने बिना किसी शारीरिक कष्ट के पूर्ण चेतना के साथ परिवारजनों से संवाद करते हुए शांतिपूर्वक अंतिम सांस ली। उनका जीवन धार्मिक आस्था, दयालुता और सेवा भावना से परिपूर्ण था। इस दुखद समाचार की जानकारी मिलने पर पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों, सामाजिक संगठनों और मधुकर द्विवेदी के शुभचिंतकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे वंदनीय माता श्रीमती कलावती द्विवेदी जी को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकसंतप्त परिवार को इस दु:ख को सहन करने की शक्ति दें।
विज्ञापन :-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
लोकल न्यूज़ रीवा के इस प्लेटफॉर्म फॉर्म में आप सभी दर्शकों का बहुत-बहुत स्वागत है