आबकारी टीम ने कई इलाकों में दी दबिश, अवैध मदिरा के विरुद्ध की कार्यवाही
रीवा। आबकारी विभाग चाकघाट वृत्त ने क्षेत्र के कई इलाकों में दबिश दी है और अवैध शराब मदिरा के खिलाफ कार्रवाई को लेकर प्रकरण पंजीबद्ध किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बाबूपुर में सरदार सिंह के रिहायशी मकान से 9 पाव मैकडावेल रम, 3 पाव मैकडॉवेल व्हिस्की, 50 पाव जीनियस व्हिस्की,25 पाव देशी मदिरा प्लेन, मनीष सिंह के रिहायशी मकान से 31 केन पावर बीयर एवं चाकघाट मल्लाटी में अर्चना मांझी के रिहायशी मकान से 800 किलोग्राम महुआ लाहन, चंपा मांझी के रिहायशी मकान से 540 किलोग्राम महुआ लाहन, उर्मिला मांझी के रिहायशी मकान से 1280 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 35 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, सावित्री मांझी के रिहायशी मकान से 280 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद कर मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क एवं च के तहत प्रकरण दर्ज किये गये। इसके अतिरिक्त मदिरा दुकानों के आसपास एवं ढाबों पर मदिरा पान कराने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करते हुए 2 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। आज की कार्यवाही में कुल 8 प्रकरणों में 11.16 बल्क लीटर विदेशी मदिरा प्लेन, 15.5 बल्क लीटर बीयर,4.5 बल्क लीटर देशी मदिरा प्लेन,35 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 2900 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया। सहायक आबकारी आयुक्त रीवा द्वारा बताया गया कि अवैध मदिरा के परिवहन,निर्माण व विक्रय के विरुद्ध यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक अभिषेक त्रिपाठी, आबकारी आरक्षक अमित सिंह, वेद प्रकाश तिवारी, अखिलेश शुक्ला,आदित्य सिंह, अतुल बागरी, शुभम द्विवेदी,पूनम अग्रवाल एवं नगर सैनिक मनोज दुबे शामिल रहे।
विज्ञापन :-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
लोकल न्यूज़ रीवा के इस प्लेटफॉर्म फॉर्म में आप सभी दर्शकों का बहुत-बहुत स्वागत है