सोहागी थाना क्षेत्र के पहाड़ में क्षत-विक्षत हालत में मिला शव, परिजनों ने की पुष्टि

रीवा। जिले के सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ में एक बार पुनः क्षत-विक्षत हालत में शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। शव के स्थिति को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह करीब एक सप्ताह पुराना है। बताया गया कि मंगलवार जंगल में लकड़ी बीनने गए लोगों ने यह शव देखा इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया है। जिसके उपरांत मौके पर पुलिस व एफएसएल की टीम पहुंची और आगे की कार्रवाई को पूर्ण किया है। बताया गया कि यह शव ग्राम पंचायत चुनरी के पहाड़ में देखा गया है। कार्रवाई के संबंध में त्योंथर चौकी प्रभारी संजीव शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार उक्त शव का पहचान कर लिया गया है। जिसकी पहचान शिवकुमार सोनी पिता संगम लाल सोनी उम्र 50 वर्ष वार्ड क्रमांक-03 नगर परिषद त्योंथर के रूप में हुआ है। जानकारी के अनुसार कपड़े और अन्य साक्ष्यों के आधार पर घर एवं परिवारजन के लोगों ने पहचान की पुष्टि करीं है। बताया गया कि मानसिक रूप से कमजोर होने की वजह से आए दिन मृतक इधर-उधर भटक जाता था।


विज्ञापन :-





टिप्पणियाँ

हाल ही में प्रकाशित की गई खबरें

उत्साह पूर्वक संचालित हो रहा श्री रामलीला का कार्यक्रम

युवक की हत्या कर शव को फेंका कुएं में, नारीबारी चौकी क्षेत्र का मामला, लापता होने के तीन दिन बाद मिला शव

पत्नी ने प्रेमी संग रची थी हत्या की साज़िश, दोनों गिरफ्तार

कवि सम्मेलन व पत्रकार सम्मान समारोह, देवरा में कल होगा भव्य आयोजन

आबकारी टीम ने दी दबिश, शराब एवं महुआ लाहन किया बरामद