घायलों का जान बचाने वालों से अब सवाल नहीं, पुरस्कार स्वरूप पच्चीस हजार रूपये
रीवा। मध्य प्रदेश में घायलों के जान बचाने वाले आम नागरिकों से अब कानूनी सवाल नहीं होंगे। बल्कि उन्हें 25 हजार रुपये की राशि से सरकार पुरस्कृत करेगी। साथ में उनके प्रयासों को प्रोत्साहित करने वाले प्रशंसा प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। यह केंद्र की योजना है जिस पर विचार विमर्श के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सहमति दे दी है और इसे मई के अंत तक लागू कर दिया जाएगा। पुरस्कार पाने की सबसे अहम शर्त यह होगा कि गंभीर घायल को गोल्डन ऑवर में अस्पताल पहुंचाना होगा। आमतौर पर घायलों की मदद के लिए आगे आने वालों से ही कुछ मामलों में कई सवाल पूछे जाते हैं इस वजह से कई बार लोग मदद के लिए भय वश आगे नहीं आते हैं। इस हेतु परोपकार से जोड़ने लोगों को इनाम देने की योजना बनाई है।
पुरस्कार के लिये यह शर्तें
सड़क दुर्घटना में घायल होने वाले व्यक्तियों को चोट आने की वजह से ऑपरेशन करना पड़े। कम से कम तीन दिन तक अस्पताल में भर्ती की आवश्यकता हो, सर या रीड़ की हड्डी में गंभीर चोटे हो। घायल के साथ इनमें से कोई भी स्थिति निर्मित होने की स्थिति पर बचाने वाले नागरिक पुरस्कार के हकदार होंगे।
विज्ञापन :-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
लोकल न्यूज़ रीवा के इस प्लेटफॉर्म फॉर्म में आप सभी दर्शकों का बहुत-बहुत स्वागत है