ई-केवाईसी में लापरवाही, सेल्समैन तथा दुकान निलंबित

रीवा। खाद्य सुरक्षा योजना के सभी हितग्राहियों का ई-केवाईसी अपडेशन का कार्य इन दिनों किया जा रहा है। ई-केवाईसी अपडेशन में लापरवाही बरतने पर उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन और दुकान को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए गए हैं। इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी कमलेश तांडेकर ने बताया कि त्योंथर तहसील में उचित मूल्य दुकान कोनिया खुर्द के सेल्समैन गजेन्द्र सिंह को ई-केवाईसी न करने पर कारण बताओ नोटिस दिया गया था। इसके बावजूद ई-केवाईसी में लापरवाही बरतने पर एसडीएम त्योंथर संजय जैन ने सेल्समैन गजेन्द्र सिंह को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। उचित मूल्य दुकान कोनियाखुर्द को आवश्यक खाद्यान्न वितरण के लिए उचित मूल्य दुकान कोटराखुर्द से संबद्ध कर दिया गया है। इसी तरह सिरमौर विकासखण्ड में स्वसहायता समूह द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकान बंदराव तिवरियान में भी ई-केवाईसी करने में लापरवाही बरतने पर एसडीएम द्वारा नोटिस दिया गया नोटिस का उत्तर न देने तथा ई-केवाईसी कार्य में प्रगति न होने पर एसडीएम सिरमौर आरके सिन्हा ने उचित मूल्य दुकान बदराव तिवरियान को निलंबित करने तथा इसे सेवा सहकारी समिति बदराव से संबद्ध करने के आदेश दिए हैं। यह कार्यवाही सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश के तहत की गई है।


विज्ञापन :-






टिप्पणियाँ

हाल ही में प्रकाशित की गई खबरें

उत्साह पूर्वक संचालित हो रहा श्री रामलीला का कार्यक्रम

युवक की हत्या कर शव को फेंका कुएं में, नारीबारी चौकी क्षेत्र का मामला, लापता होने के तीन दिन बाद मिला शव

पत्नी ने प्रेमी संग रची थी हत्या की साज़िश, दोनों गिरफ्तार

कवि सम्मेलन व पत्रकार सम्मान समारोह, देवरा में कल होगा भव्य आयोजन

आबकारी टीम ने दी दबिश, शराब एवं महुआ लाहन किया बरामद