विद्युत पोल में फैला करंट, चपेट में आई बच्ची और चाची

रीवा। चाकघाट के वार्ड पांच मस्जिद टोला में रविवार गंभीर हादसा टल गया। घर के बाहर खेल रही 13 वर्षीय बालिका श्रुति सोंधिया पिता अजय सोंधिया अचानक विद्युत पोल के संपर्क में आने के बाद फैले करंट के चपेट में आ गई। जहां चीख पुकार सुन बच्ची को बचाने आई चाची आरती सोंधिया भी चपेट में आ गई। इस दौरान परिवार के अन्य सदस्यो द्वारा सूझबूझ का परिचय देते हुए प्लास्टिक के छड़ी इत्यादि का प्रयोग कर दोनों को करंट से छुड़वाया और तत्काल ही अस्पताल में उपचार हेतु ले गए। चिकित्सकों की माने तो फिलहाल दोनों ही खतरे से बाहर है और उपचार की प्रक्रिया चल रही है। परिजनों का आरोप है कि जिम्मेदार लोगों के लापरवाहियों से यह हादसा हुआ है। जिस पर संबंधित लोगों पर कार्यवाही हेतु मांग किया है।


घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे जेई
विद्युत करंट के चपेट में आने से जख्मी होने की सूचना संबंधित विद्युत विभाग को भी दिया गया। जिसके बाद अस्पताल पहुंचकर जेई रोहित झाला ने घटनाक्रम के संबंध में ली है। साथ ही उपचार चल रहे लोगों का हाल जाना। जानकारी साझा करते हुए जेई रोहित झाला ने बताया कि विद्युत पोल में फैले विद्युत करंट का सुधार कर दिया है। वहीं पंचनामा तैयार कर घटनाक्रम के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को भी सूचना दी गई।


विज्ञापन :-





टिप्पणियाँ

हाल ही में प्रकाशित की गई खबरें

उत्साह पूर्वक संचालित हो रहा श्री रामलीला का कार्यक्रम

युवक की हत्या कर शव को फेंका कुएं में, नारीबारी चौकी क्षेत्र का मामला, लापता होने के तीन दिन बाद मिला शव

पत्नी ने प्रेमी संग रची थी हत्या की साज़िश, दोनों गिरफ्तार

कवि सम्मेलन व पत्रकार सम्मान समारोह, देवरा में कल होगा भव्य आयोजन

आबकारी टीम ने दी दबिश, शराब एवं महुआ लाहन किया बरामद