करोड़ों खर्च करने के बावजूद जनता इलाज के लिए ठोकरें खाने को मजबूर, मामला सिविल अस्पताल त्योंथर का

रीवा। मंच एवं सभाओं से हर वर्ग के लोगों को शासकीय चिकित्सा मुहैया करवाने को लेकर भले ही बड़े-बड़े दावे किए जाते हो। लेकिन हकीकत यह है कि सारे दावे और वादे जमीनी धरातल में खोखले हैं। मोटी-मोटी तनख्वाह पाने के पश्चात भी चिकित्सक और पदस्थ समस्त कर्मचारी कर्तव्यों के प्रति गंभीर नहीं है। शासन द्वारा उपलब्ध विभिन्न चिकित्सीय सेवाओं का लाभ लेने के लिए भटकने को मजबूर है। हम बात कर रहे हैं त्योंथर के सिविल अस्पताल सहित उसके अंतर्गत आने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाकघाट, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनौरी, गढ़ी, तमाम आरोग्य केन्द्रों की जहां चिकित्सीय सेवाओं का लाभ लेने के लिए क्षेत्र के जनता जनार्दन को बेहद ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह बातें हम नहीं समय-समय पर सामने आए तस्वीर और मामलों ने सच्चाई से पर्दा उठाया है। ताजा उदाहरण त्योंथर मुख्यालय में मौजूद सिविल अस्पताल से सामने आया है। जहां नगर परिषद अध्यक्ष कृष्णावती विद्यासागर शुक्ला के अचौक निरीक्षण के दौरान मंगलवार रात्रि काफी अव्यवस्थाएं देखने को मिला। कई मरीज अस्पताल परिसर के बाहर-अंदर फर्स इत्यादि जगहों में चिकित्सीय व्यवस्था पाने इंतजार कर रहे थे। इसके साथ ही चिकित्सक सहित कई अन्य कर्मचारी नदारत रहे।आखिर इन अव्यवस्थाओं का श्रेय किसे दिया जाए। मामले में प्रभारी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओं) डॉक्टर चरन सिंह का कहना है चिकित्सकों की कमी है इसके संबंध में बुधवार को मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी से मुलाकात कर स्थिति से अवगत कराया है। अनुपस्थित चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ को किसी भी प्रकार से नोटिस नहीं जारी किया गया है। वही अव्यवस्थाओं पर सुधार लाने की बात कही गई है। आपको बता दें कि डॉ. चरन सिंह पिछले 10 दिनों से बीएमओ के प्रभार पर हैं जबकि इसके पूर्व डॉक्टर आरके पाठक BMO की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इनके द्वारा बताया गया कि वह अब नईगढ़ी में सेवाएं दे रहे हैं।




विज्ञापन :-



टिप्पणियाँ

हाल ही में प्रकाशित की गई खबरें

उत्साह पूर्वक संचालित हो रहा श्री रामलीला का कार्यक्रम

युवक की हत्या कर शव को फेंका कुएं में, नारीबारी चौकी क्षेत्र का मामला, लापता होने के तीन दिन बाद मिला शव

पत्नी ने प्रेमी संग रची थी हत्या की साज़िश, दोनों गिरफ्तार

कवि सम्मेलन व पत्रकार सम्मान समारोह, देवरा में कल होगा भव्य आयोजन

आबकारी टीम ने दी दबिश, शराब एवं महुआ लाहन किया बरामद