नेत्रदान कर अमर हो गई रीटा देवी नथानी
सतना। समाज सेवी रवि कुमार नथानी की पूज्य माता श्रीमती रीटा देवी जी का स्वर्गवास होने पर नेत्रदान की प्रक्रिया पूर्ण किया गया है। निधन उपरांत अमर ज्योति परिवार के सदस्य रूपेश वलेचा एवं अमित भावनानी जी के प्रेरणा से प्रेरित होकर परिवार ने पूज्य माताश्री का नेत्रदान करवाने का निर्णय लिया। जिसके परिणाम स्वरूप सद्गुरु ट्रस्ट की तकनीकी टीम द्वारा नेत्रदान कराया गया। अमर ज्योति के संयोजक मनोहर डिगवानी ने कहा कि निश्चित रूप से माता जी के इस नेत्रदान से दो अंधकार मय जीवन रोशन होंगे। नेत्र प्राप्त करने वाले नेत्रहीन भी आजीवन परिवार को दुआएं देंगे। अमर ज्योति के सदस्य विनोद गेलानी ने बताया कि संस्था द्वारा यह 839 वां नेत्रदान करवाया है। इसके पूर्व 838 नेत्रदान हो चुके हैं।
विज्ञापन :-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
लोकल न्यूज़ रीवा के इस प्लेटफॉर्म फॉर्म में आप सभी दर्शकों का बहुत-बहुत स्वागत है