नरवाई जलाने वाले जवा के इन सात किसानों पर जुर्माना
रीवा। जिले भर में नरवाई जलाने को लेकर प्रतिबंध लगाए जाने के पश्चात बड़ी संख्या में किसानों द्वारा खेतों में कार्रवाई जलाए जाने का मामला सामने आ रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देश पर जवा तहसील में नरवाई जलाने वाले सात किसानों पर जुर्माना लगाया गया है। जिले भर में कलेक्टर ने नरवाई जलाने में प्रतिबंध के आदेश दिए हैं, इस आदेश का उल्लंघन करने पर 35000 रुपये जुर्माने की कार्यवाही की गई है। इस संबंध में तहसीलदार जितेंद्र तिवारी ने बताया कि सेटेलाइट से प्राप्त रिपोर्ट पर कृषि और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान सात किसानों द्वारा अपने खेतों में नवाई जलते पाया गया, जिसके कारण उनके विरुद्ध जुर्माने की कार्यवाही की गई। जिन किसानों पर कार्यवाही की गई है उनमें छविलाल सिंह पर 15 हजार रुपए, ललन सिंह पर 25 सौ रुपए, उमेश सिंह पर 25 सौ रुपए, रामसजीवन सिंह पर 5 हजार रुपए, जगदीश प्रसाद पर 5 हजार रुपए, समर बहादुर सिंह पर 25 सौ रुपए तथा कौशल सिंह पर 25 सौ रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही अन्य लोगों को भी चेतावनी दी गई है कि आगे कोई भी किसान नवाई जलाएगा तो उन पर भी जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी।
विज्ञापन :-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
लोकल न्यूज़ रीवा के इस प्लेटफॉर्म फॉर्म में आप सभी दर्शकों का बहुत-बहुत स्वागत है