चाकघाट थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता, नशीली कफ सिरप के साथ चार आरोपी गिरफ्तार
रीवा। जिले के चाकघाट थाना प्रभारी घनश्याम मिश्रा को टीम के साथ बड़ी सफलता हाथ लगी है। उत्तर प्रदेश प्रयागराज से मध्यप्रदेश रीवा लाया जा रहा नशीली कफ सिरप का बड़ा खेप पकड़ा गया है। मुखबिर की सूचना के आधार पर बोलेरो वाहन क्रमांक यूपी सत्तर ईआर तिरालिस अट्ठासी को घेराबंदी कर जांच के दौरान छह बोरियों में कुल 1300 नशीली कफ सिरप को बरामद किया गया है। थाना प्रभारी घनश्याम मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार तीन आरोपी सोहागी थाना क्षेत्र के हैं। जिनकी पहचान शिव भगवान पाल, भूपेंद्र पाल ग्राम खाम्हा, पुष्पराज पाल ग्राम सिंगों के रूप में हुआ है। जबकि एक आरोपी रावेंद्र पाल यूपी सीमा थाना कोरांव क्षेत्र का रहने वाला है। घटनाक्रम में सभी आरोपियों को न्यायालय से जेल भेज दिया गया है।
विज्ञापन :-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
लोकल न्यूज़ रीवा के इस प्लेटफॉर्म फॉर्म में आप सभी दर्शकों का बहुत-बहुत स्वागत है