जवा पटहट मार्ग में 11 हजार केवी का गिरा खंभा
रीवा। त्योंथर तहसील के जवा पटहट मार्ग में 11 हजार केवी का खंभा गिरने की जानकारी सामने आई है। यह खंभा बारिश और हवाओं के बीच देर रात्रि गिरा है। बताया गया कि ग्राम भोथी में सड़क के बीच यह खंभा गिरा है। हालांकि किसी के हताहत ओर क्षति की खबर नहीं है। उक्त संबंध में विद्युत विभाग को सूचना दिया गया है। बताया गया कि देर रात्रि से ही आवा गमन पूरी तरह से प्रभावित है। मोटरसाइकिल सवार लोग जुगाड़ से अगल-बगल एवं खंबे के नीचे से निकल रहे हैं। जबकि बड़े वाहन खंभे को हटाने का इंतजार कर रहे हैं।
विज्ञापन :-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
लोकल न्यूज़ रीवा के इस प्लेटफॉर्म फॉर्म में आप सभी दर्शकों का बहुत-बहुत स्वागत है