90% से अत्यधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं का नि:शुल्क एडमिशन, साथ ही टैबलेट भी निःशुल्क

रीवा। जिले के त्योंथर तहसील क्षेत्र अंतर्गत बघेड़ी सेंगरवार में संचालित सूरज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्र-छात्राओं के पढ़ाई को लेकर संस्था द्वारा एक सुनहरा अवसर लेकर आया है। संचालक शिवाकांत पांडे द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि कक्षा दसवीं में 90% से अत्यधिक अंक लाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं का नि:शुल्क एडमिशन उनके विद्यालय में किया जा रहा है। जिसका लाभ क्षेत्र के सभी मेधावी छात्र-छात्राएं-अभिभावक उठा सकते हैं। जानकारी देते हुए बताया गया कि कक्षा 11वीं एवं कक्षा 12वीं दो साल की पूरी पढ़ाई नि:शुल्क रहेगी। बताया गया है कि ऐसे समस्त मेधावी छात्रों को संस्था द्वारा टैबलेट भी निःशुल्क दिया जा रहा है। जिससे वह अपनी पढ़ाई एवं ऑनलाइन क्लासेस कंपटीशन तैयारी में इस्तेमाल कर सकते हैं। संचालक शिवाकांत पांडे द्वारा कहा गया कि उनका उद्देश्य यह है कि क्षेत्र का कोई भी बच्चा आर्थिक कमजोरी की वजह से शिक्षा से वंचित नहीं रहे। इसी मूल उद्देश्यों के साथ सभी मेधावी छात्रों का नि:शुल्क एडमिशन विद्यालय द्वारा करने का निर्णय लिया गया है और उन्हें टैबलेट नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा। एडमिशन को लेकर छात्र-छात्राओं की कोई लिमिट नहीं रखी गई है।

टिप्पणियाँ

हाल ही में प्रकाशित की गई खबरें

उत्साह पूर्वक संचालित हो रहा श्री रामलीला का कार्यक्रम

युवक की हत्या कर शव को फेंका कुएं में, नारीबारी चौकी क्षेत्र का मामला, लापता होने के तीन दिन बाद मिला शव

पत्नी ने प्रेमी संग रची थी हत्या की साज़िश, दोनों गिरफ्तार

कवि सम्मेलन व पत्रकार सम्मान समारोह, देवरा में कल होगा भव्य आयोजन

आबकारी टीम ने दी दबिश, शराब एवं महुआ लाहन किया बरामद