अधिवक्ता का बोर्ड और मोनो के गलत इस्तेमाल पर होगी कार्यवाही
रीवा। अधिवक्ता का मोनो व बोर्ड का गलत इस्तेमाल करने वालों पर अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्टेट बार काउंसलिंग ने संबंध में विधि छात्रों व न्यायिक कर्मचारियों को चेतावनी दी है। बताया कि प्रदेश से कई शिकायत प्राप्त हो रही है कि विधि की पढ़ाई करने वाले छात्र न्यायालय में काला कोट पहनकर स्वयं को अधिवक्ता बता कर पैरवी कर रहे हैं। साथ ही पुलिस थाने में भी स्वयं को अधिवक्ता बात कर पक्षकार की पैरवी कर रहे हैं। विधि के छात्रों द्वारा अपने घरों में अधिवक्ता का बोर्ड भी लगाया जा रहा है और उनके द्वारा पक्षकारों को गलत सलाह दी जा रही है। प्रदेश के कई तहसीलों व जिलों में इस तरह की कई शिकायत प्राप्त हो रहे हैं कि संघ के कुछ पदाधिकारी द्वारा ऐसे छात्रों का दुरुपयोग किया जा रहा है और अपने अवैध कार्यों को कराए जाने के लिए उनका इस्तेमाल किया जा रहा है जो की विधि विरुद्ध है। बताया गया कि ऐसे विधि के छात्रों का नाम परिषद के पास है। पढ़ाई पूरी होने के बाद परिषद में नामांकन के समय उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। कहां गया कि जब तक नामांकन नहीं हो जाता तब तक कोई भी अपने घर या अपने वाहनों में अधिवक्ता का बोर्ड या एडवोकेट का मोनो नहीं लगा सकता। ऐसा करने वालों का खिलाफ संबंधित प्रधान जिला न्यायाधीश के समक्ष शिकायत की जाएगी क्योंकि यह विधि विरुद्ध व दंडनीय है।
विज्ञापन :-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
लोकल न्यूज़ रीवा के इस प्लेटफॉर्म फॉर्म में आप सभी दर्शकों का बहुत-बहुत स्वागत है