क्षेत्रीय ग्राहकों के साथ बैंक मैनेजर ने की बैठक, उत्कृष्ट ग्राहक होने पर किया सम्मानित
रीवा। चाकघाट के बघेड़ी स्थित एसआरएल होंडा बाइक एजेंसी परिसर में एसबीआई बैंक मैनेजर अंशुल जैन की उपस्थिति में आज विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित किसानों, व्यापारियों एवं क्षेत्रीय ग्राहकों को संबोधित कर बैंक मैनेजर ने बैंक से संबंधित विभिन्न विषयों पर जानकारी साझा किया और ग्राहकों के सवालों पर संतुष्टि पूर्वक जानकारी दी। इस दौरान ग्राहकों के लिए उपलब्ध अलग-अलग लोन कृषि, पशुपालन, गोल्ड लोन, शिक्षा लोन, व्यावसायिक, होम और व्हीकल लोन इत्यादि के विषयों पर प्रकाश डाला। वही बैठक समापन पर बैंक मैनेजर द्वारा होंडा बाइक शोरूम के संचालक संतोष केसरवानी का शाल श्रीफल से सम्मानित किया है। बैंक मैनेजर ने कहा कि संतोष केसरवानी पिछले कई वर्षों से बैंक के उत्कृष्ट ग्राहक रहें है जिस वजह से आज उन्हें यह सम्मान प्राप्त हो रहा है। इस अवसर पर क्षेत्र की प्रतिष्ठित व्यवसायी शिवबालक केसरवानी, पार्षद मानिकचंद केसरवानी, पूर्व पार्षद सौखीलाल सोनी, प्रेमचंद गुप्ता, योगेंद्र गुप्ता, सोनू गुप्ता, विजय कुमार गुप्ता, दीपक कुमार केसरवानी, रमाशंकर गुप्ता, संदीप कुमार गुप्ता, दिनेश केसरवानी सहित विभिन्न लोगों की उपस्थिति रहीं है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
लोकल न्यूज़ रीवा के इस प्लेटफॉर्म फॉर्म में आप सभी दर्शकों का बहुत-बहुत स्वागत है